लखनऊःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुधवार को उनके सरकारी आवास पर लूलू ग्रुप के अध्यक्ष युसुफ अली एमए की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया. लूलू ग्रुप के उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक जय कुमार और लखनऊ के महाप्रबन्धक लीजो जोज ने यह चेक मुख्यमंत्री को सौंपा.
लूलू ग्रुप ने कोविड के लिए सीएम योगी को दिया पांच करोड़ का चेक - lulu Group president yusuf Ali gave 5 crores to chief minister relief Fund
लूलू ग्रुप की ओर से सीएम योगी को मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि इस सहयोग राशि से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग मिलेगा.
यह भी पढ़ें-69 हजार शिक्षकों को राहत, मुख्यमंत्री ने दिए वेतन जारी करने के आदेश
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ जरूरतमन्दों को हर सम्भव राहत एवं मदद उपलब्ध करा रही है. कोरोना के खिलाफ प्रदेश की लड़ाई में संस्था द्वारा प्रदान किया गया यह सहयोग सराहनीय है. उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गाें की सक्रिय भागीदारी से कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण मदद मिल रही है.