उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ जंक्शन पर सुरक्षा से खिलवाड़, लगेज स्कैनर और डिटेक्टर महीनों से खराब, रद्द हुईं महत्वपूर्ण ट्रेनें - सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह

लखनऊ जंक्शन के इंट्री गेट पर लगे लगेज स्कैनर और डिटेक्टर (North Eastern Railway Administration) महीनों से खराब पड़े हैं. जिसकी वजह से यात्री अपना लगेज बिना चेक कराए प्लेटफार्म से लेकर ट्रेन के अंदर तक चले जा रहे हैं.

अपना लगेज बिना चेक कराए प्लेटफार्म से लेकर ट्रेन के अंदर तक चले जाते हैं.
अपना लगेज बिना चेक कराए प्लेटफार्म से लेकर ट्रेन के अंदर तक चले जाते हैं.

By

Published : Aug 20, 2023, 10:55 PM IST

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा वाया लखनऊ से गुजरने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया गया. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की. बताया कि 20 अगस्त को दरभंगा और 21 अगस्त को नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन नंबर 02569/02570 अप डाउन दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा वाया लखनऊ विशेष ट्रेन का संचालन रद्द किया गया है. वहीं दूसरी लखनऊ जंक्शन सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है. लगेज स्कैनर और डिटेक्टर कई महीनों से खराब पड़े हैं.

आईआरसीटीसी 25 अगस्त से थाईलैंड की सैर कराएगा:आईआरसीटीसी किफायती किराये में लखनऊ से थाईलैण्ड के लिए हवाई टूर पैकेज लांच किया है. यह पैकेज 25 अगस्त से 30 अगस्त के बीच होगा. प्रति यात्री 65 हजार के करीब पैकेज मूल्य होगा. यात्रियों को बैंकॉक और पटाया की प्राकृतिक छटा देखने का मौका मिलेगा. आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.


जंक्शन पर लगेज स्कैनर और डिटेक्टर खराबःलखनऊ जंक्शन पर सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किए जाने का मामला सामने आया है. जहां स्टेशन के इंट्री गेट पर लगे लगेज स्कैनर और डिटेक्टर खराब पड़े हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशन की सुरक्षा जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों के हवाले है. स्टेशन पर हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था का दावे के आगे लगेज स्कैनर और डिटेक्टर महीनों से बंद पड़े हैं. इस रास्ते गुजरने वाले यात्री बगैर सामानों की चेकिंग कराए बेखौफ होकर इंट्री कर रहे हैं.


जबकि इस स्टेशन से वीवीआईपी से लेकर हजारों की संख्या आम यात्रियों का 24 घंटे आवागमन होता रहता है. यहीं नहीं इस स्टेशन से अधिकांश वीआईपी ट्रेनें दिल्ली के लिए भी रवाना होती हैं. इसके बावजूद यहां यात्री आसानी से अपना लगेज बिना चेक कराए प्लेटफार्म से लेकर ट्रेन के अंदर तक चले जाते हैं. स्टेशन के प्रवेश द्वार पर तैनात आरपीएफ के जवान यात्रियों का लगेज बिना चेक किए आसानी से अंदर जाने देते हैं. ऐसी स्थिति में स्टेशन के अंदर कोई बड़ी वारदात या घटना घट जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

यह भी पढ़ें- कोटा-पटना एक्सप्रेस में 12 श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ने से 2 की मौत, 6 की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें- Watch Video : जज के बेटे ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धमकाया, कहा- थप्पड़ खाएगा या जेल में जाकर चक्की पीसेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details