लखनऊ : राजधानी लखनऊ में एक कुंवारी दुल्हन शादी वेबसाइट से शिकार ढूंढ रही है. बात तय होने और मिलने पर शादी भी करती है और फिर पैसे लूट कर फरार होती है. हाल ही में लखनऊ का एक प्रॉपर्टी डीलर ऐसी ही कुंवारी दुल्हन के चक्कर में फंसा और तीन लाख रुपये गंवा दिए. इस मामले में पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने हाल ही में पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस कथित कुंवारी दुल्हन की तलाश में जुट गई है.
नवंबर 2022 को राजधानी के पीजीआई इलाके में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर शादी करने के उद्देश्य से वैवाहिक वेबसाइट पर खुद का रजिस्ट्रेशन किया था. इसी वेबसाइट पर प्राॅपर्टी डीलर की नजर एक युवती के प्रोफाइल पर पड़ी. प्रॉपर्टी डीलर ने युवती का बायोडाटा पढ़ा और उससे शादी का प्रस्ताव रखा. युवती ने खुद को कुंवारी बताया और शादी करने को राजी हो गई. दोनों ने शादी की, लेकिन एक माह बाद ही प्रॉपर्टी डीलर के पास एक युवक की कॉल आई और उसे धमकाते हुए कहा कि जिससे उसने शादी की है वह युवती उसकी पत्नी है. यदि उसके साथ संबंध नहीं तोड़े तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर के होश उड़ गए.