लखनऊ : अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को परिवहन निगम की बसों की साफ सफाई की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि देश- प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आएंगे. ऐसे में परिवहन की उत्तम व्यवस्था रखना परिवहन निगम का दायित्व है.
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने कहा कि 22 जनवरी को बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आएंगे. किसी को आवागमन में असुविधा न हो, इसके लिए परिवहन निगम पूरी तैयारियां कर रहा है. इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से लेकर बसों में रामधुन बजाए जाने की व्यवस्था की जा रही है. बस अड्डों पर ही यात्री उतरते हैं. इसीलिए बस स्टेशन भी साफ सुथरे रखें, जिससे एक अच्छी छवि यात्रियों के बीच रहे.
अयोध्यामय होगा अवध बस स्टेशन :लखनऊ के अयोध्या रोड के कमता स्थित अवध बस स्टेशन को भी सजाया संवारा जाएगा. यहां पर यात्री सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा. 16 जनवरी तक बस स्टेशन को पूरी तरह अयोध्यामय कर दिया जाएगा. अयोध्या रोड पर होने की वजह से यहां पर बड़ी संख्या में यात्री आएंगे. बस स्टेशन पर बैठने, खानपान, बसों के आने-जाने की व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा. परिवहन निगम लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि अवध बस स्टेशन को सजाने संवारने की तैयारी शुरू हो गई है. एक सप्ताह के अंदर बस स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के साथ ही यहां से चलने वाली बसों को राममय की धुन से लैस कर दिया जाएगा.