लखनऊ : राजधानी में व्यापारियों के लाॅकडाउन के बाद 30 अप्रैल तक सर्राफा बाजार को बंद करने का निर्णय लिया गया है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी ने बताया कि चौक सर्राफा एसोसिएशन के साथ संयुक्त रूप से बैठक की गई थी. इसमें कारोबारियों ने दुकानें ना खोलने का फैसला लिया है.
चौक सर्राफा एसोसिएशन के राजकुमार वर्मा ने बताया कि संक्रमण को लेकर व्यापारियों की सुरक्षा के उचित बंदोबस्त ना होने की वजह से बाजार को बंद करने का फैसला लिया गया है. मौजूदा दौर में हमारे कई साथी संक्रमण की चपेट में है. कई व्यापारियों की मौत हो चुकी है. ऐसे में सर्राफा कारोबारियों ने दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें :प्रशासन के दावों की खुली पोल, कहीं ऑक्सीजन की किल्लत तो कहीं बेड हैं फुल