उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ की अनन्या को CLAT में मिली 28 वीं रैंक, जानिए क्या है सफलता का मंत्र - लखनऊ

(CLAT 2021 Exam) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. (Clat 2021 topper) इन नतीजों में लखनऊ की छात्रा अनन्या टंगरी ने अखिल भारतीय स्तर पर 28 वी रैंक हासिल की है. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन बीती 23 जुलाई को किया गया था.

क्लैट एग्जाम 2021
क्लैट एग्जाम 2021

By

Published : Jul 29, 2021, 7:56 PM IST

लखनऊ :देश के टॉप विधि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा (CLAT 2021 Exam) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इन नतीजों में लखनऊ के होनहारो का दबदबा रहा है. यहां की छात्रा अनन्या टंगरी ने अखिल भारतीय स्तर पर 28 वी रैंक हासिल की है. रोहन श्रीवास्तव को 70 वी रैंक प्राप्त हुई. आर्यन कुमार को 118, उत्कर्ष उपाध्याय को 272, विधि श्रीवास्तव को 443, आयुषी मिश्रा को 478, अपूर्व वर्मा को 603 और मुस्कान को 29 (एसटी) रैंक मिली है. इनके नतीजे देर रात जारी किए गए.

छात्रों ने बताया सफलता का मंत्र

इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन बीती 23 जुलाई को किया गया था. देशभर में करीब 65000 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी. इनमें करीब 3200 अभ्यर्थी लखनऊ से शामिल हुए थे. परीक्षा ऑफलाइन कराई गई थी. इसके माध्यम से देश के टॉप विधि विश्वविद्यालयों में दाखिले लिए जाते हैं. विशेषज्ञों की माने तो इन टॉप नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में करीब 25 सौ सीटों है. ईटीवी भारत से हुई खास बातचीत के दौरान इन होनहार छात्रों ने अपनी सफलता के मंत्र साझा किए.

अखिल भारतीय स्तर पर 28 वी रैंक हासिल करने वाली अनन्या टंगरी लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट कॉलेज की छात्रा रही है. इसी सत्र में 98 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाकर उन्होंने आईएससी में सफलता हासिल की. अनन्या बताती है कि फ्लैट में सफलता पाने का एक ही मंत्र है ज्यादा से ज्यादा पढ़ने की आदत डालें. पढ़ने की आदत जितनी ज्यादा होगी आप के अच्छी बैंक पाकर सफलता पाने के चांसेस कई गुना ज्यादा बढ़ जाएंगे. उन्होंने बताया कि वह कम से कम एक अखबार जरूर पढ़ती थीं. 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट पर फोकस किया. ज्यादा किताबें पढ़ने के बजाय एक किताब को बार-बार पढा. अपनी कमियों को पहचानना जरूरी है.


इसे भी पढ़ें-CLAT Result 2021 : ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू, 1 अगस्त को आएगी पहली सूची

अखिल भारतीय स्तर पर 118 वी रैंक हासिल करने वाले आर्यन कुमार मिश्रा लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल के छात्र रहे हैं. 12वीं की पढ़ाई के साथ ही उन्होंने एक बार क्लैट में शामिल हुए, लेकिन नतीजे अच्छे न होने कारण दोबारा तैयारी करने का फैसला लिया. वह कहते हैं कि पहली बार परीक्षा देने से उन्हें अपनी कमियों का पता चला. जिस पर दूसरे प्रयास में उन्होंने बेहतर ढंग से काम किया. अपना टाइम टेबल बनाकर तैयारी की. वह बताते हैं कि इस परीक्षा में अभ्यर्थी की समझ को परखा जाता है. ऐसे में सफलता पाने के लिए जरूरी है कि रखने के बजाय चीजों को समझने की कोशिश करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details