लखनऊ. महिंद्रा सनतकदा लखनऊ फेस्टिवल (mahindra sanatkada festival 2022) का सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच समापन हो गया. फेस्टिवल के आखरी दिन बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें शिरकत की. वहीं, सलेमपुर हाउस स्थित बावर्ची टोले में भी खाने पीने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली.
मंगलवार को सफेद बारादरी में महिला दिवस के खास मौके पर मोहिनीयट्टम नृत्य प्रस्तुत किया गया. मोहिनीयट्टम एक शास्त्रीय नृत्य है जोकि नाट्यनोआ परफोर्मिंग आर्ट सेंटर की ओर से प्रस्तुत किया गया. महिला समूह ने पहले गणपति नृत्य की प्रस्तुति दी. फिर चलो कुन्जा नमो और ऊषा नाम से नृत्य की प्रस्तुति दी.
महफिल-ए-शोरा-ए-इक़राम
सलेमपुर हाउस के नसीम इक्तेदार अली किस्सागोई तख्त पर मुखातिब ग्रुप द्वारा पुराने शायरों की शायरी पढ़ी गई. साथ ही मेहरू जाफ़र के जरिए सलमा हुसैन द्वारा लखनऊ के खाने पर लिखी किताब पढ़कर खाने से जुड़े कई किस्से बताए गए.
यह भी पढ़ें:59 लाख भुगतान न करने पर एपीआई अंसल का ऑफिस कुर्क