उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनलॉक-1.0 में आज से खुलेगा लखनऊ का चिड़ियाघर

राजधानी लखनऊ का नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान मंगलवार से दर्शकों के लिए खोला जा रहा है. इसके लिए प्रशासन ने पूरे इतंजाम कर लिए हैं. क्या है पूरी तैयारी इसके बारे हमें बताया चिड़ियाघर के रेंजर संजीव जौहरी ने.

लखनऊ चिड़ियाघर
लखनऊ चिड़ियाघर

By

Published : Jun 9, 2020, 5:02 AM IST

लखनऊ: नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान 9 जून से सैलानियों के लिए दोबारा खुलने जा रहा है. इसके लिए चिड़ियाघर प्रशासन संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए तमाम तरह की सावधानियां बरत रहा है. इसेक लिए पालियों में चिड़ियाघर को खोलने का निर्णय लिया गया है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.

आज से खुलेगा लखनऊ चिड़ियाघर


जनता कर्फ्यू के बाद से बंद है चिड़ियाघर

लखनऊ चिड़ियाघर के रेंजर संजीव जौहरी ने बताया कि चिड़ियाघर जनता कर्फ्यू के बाद से ही दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था. इसे बंद करने की एक वजह वन्यजीवों को संक्रमण के खतरे से बचाना भी था. अब जब अनलॉक में सभी कुछ खुल रहा है तो हमने दर्शकों के लिए चिड़ियाघर को खोलने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए हम कुछ सावधानियां बरत रहे हैं और कुछ इंतजाम भी कर रहे हैं.

ऑनलाइन मिलेंगे टिकट

जौहरी ने बताया कि चिड़ियाघर प्रशासन द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए सबसे पहले हमने ऑफलाइन टिकट काउंटर बंद कर सिर्फ ऑनलाइन टिकटिंग शुरू की है. चिड़ियाघर के अलग-अलग हिस्सों में पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं, जिसमें सावधानी रखने के उपायों के बारे में बताया गया है. इसके अलावा एंट्री गेट पर थर्मल स्कैनर से हर सैलानी का तापमान मापा जाएगा. यदि तापमान में जरा सी भी बढ़ोतरी पाई जाती है तो उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी. एंट्री करने पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने को कहा जाएगा. यदि कोई सैनिटाइजर के बजाय साबुन से हाथ धोना चाहता है तो उसके लिए भी एंट्री गेट पर ही इंतजाम किया गया है. एंट्री करते वक्त छोटा सा फौज बनाया गया है जिसमें पानी है. इसका उद्देश्य फुटवियर से आने वाली गंदगी या संक्रमण को एंट्री गेट पर ही खत्म करना है. इसमें डिसइनफेक्टेंट भी डाला गया है. इसके बाद सैलानियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही चिड़ियाघर घूमने का सुझाव दिया जा रहा है.

तीन पालियों में खुलेगा चिड़ियाघर
जौहरी ने आगे बताया कि चिड़ियाघर को तीन पालियों में खोला जा रहा है. प्रत्येक पाली 2 घंटे की होगी. उसके बाद 1 घंटे का समय चिड़ियाघर को सैनिटाइज करने के लिए रखा गया है .1 घंटे बाद अगली पाली शुरू होगी, जिसमें नए दर्शक आएंगे. हर पाली में अधिकतम 500 दर्शक ही एंट्री पा सकेंगे. इन दर्शकों में भी 10 वर्ष से कम आयु और 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की एंट्री नहीं होगी. सबसे पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक चलेगी. दूसरी पाली सुबह 11:30 बजे से 1:30 बजे तक चलेगी और तीसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक चलाई जाएगी. दर्शकों ने जिस पाली का टिकट लिया होगा उन्हें उसी पाली में एंट्री मिलेगी. यदि वह समय से पहले आ जाते हैं तो वेटिंग एरिया में उन्हें रुकना होगा.

खाने-पीने की चीजें ले जाने पर मनाही

चिड़ियाघर में फिलहाल कुछ समय के लिए किसी भी तरह के खाद्य पदार्थ को ले जाने पर मनाही है. जौहरी ने बताया कि किसी भी तरह का खाद्य पदार्थ या फिर गुटखा पान तंबाकू आदि पकड़े जाने पर कोविड-19 के प्रावधानों के अंतर्गत नियम अनुसार कार्रवाई और जुर्माना किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए चिड़ियाघर में अगले कुछ समय तक फूड कोर्ट, सोवेनियर शॉप, प्रकृति शिक्षण केंद्र, मछली घर, नोक्चर्नल हाउस, बाल रेल और बैटरी गाड़ी की सुविधाएं बंद रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details