लखनऊ : लखनऊ चिड़ियाघर में पिछले महीने में प्राणी उद्यान के दो जानवरों की मौत हो गई. लगातार जानवरों की मौत के कारण चिड़ियाघर में सैलानियों का आना कम हो गया था. अब जल्द नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में दर्शकों को दोबारा बब्बर शेर की दहाड़ सुनाई देगी. लखनऊ प्राणि उद्यान में तिरुपति के वेंकटेश्वरा जूलॉजिकल पार्क से जल्द एक बब्बर शेर लाया जाएगा. इसके लिए दोनों प्राणि उद्यानों के मध्य वन्यजीव विनिमय होने की एनओसी हो गई. वेंकटेश्वरा जूलॉजिकल पार्क से बब्बर शेर लाने के लिए नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से अनुमति मांगी गई है. अनुमति मिलने के बाद शेर यहां लाया जाएगा.
15 प्राणी उद्यान को भेजे गए प्राणियों के लिए पत्र :लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि तिरुपति से लखनऊ चिड़ियाघर में जल्द ही बब्बर शेर को लाया जाएगा. सारे नॉर्म्स पूरे हो चुके हैं. बहुत सारे जानवरों के चिड़ियाघर में लाने की बात चल रही है. जिनमें बब्बर शेर, भालू, चिंपैंजी इत्यादि शामिल हैं. एक नहीं बल्कि 15 प्राणी उद्यान में जीव जंतुओं के लिए पत्र भेजा गया है. जगह जगह प्राणी उद्यान में लखनऊ चिड़ियाघर से पत्र भेजे गए हैं और उनसे कुछ जानवरों की मांग की गई है. तिरुपति से बब्बर शेर के लिए तैयार हो गए हैं. बाकी जगह भी कोशिश की जा रही है. अभी तक जिन जानवरों की मौत लखनऊ चिड़ियाघर में हुई है उनकी आयु पूरी हो चुकी थी फिर चाहे वह चिंपैंजी हो, बब्बर शेर हो या फिर मादा शुतुरमुर्ग हो. एक आयु पूरी होने के बाद सभी जीव जंतुओं की मौत होती है.