लखनऊ : नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में बीते रविवार को इजराइल से आए जेब्रा की मौत हो गई थी. जेब्रा पोस्टमार्टम में मौत का कारण सिर पर लगी गहरी चोट और सदमा बताया गया है. नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ में जेब्रा बाड़े में कुल पांच जेब्रा रह रहे हैं. एक नर जेब्रा एवं दो मादा जेब्रा एक बाड़े में और दूसरे बाड़े में एक नर तथा एक मादा जेब्रा रह रहे हैं. सभी जेब्रा सामान्य दिनों की तरह व्यवहार कर रहे थे.
बीते रविवार को दोपहर लगभग 2:40 बजे जब कीपर रोज की तरह शाम का भोजन देने बाड़े में गया और भोजन देने के बाद जब वह बाड़े से बाहर आ रहा था. तभी वहां खड़े दोनों जेब्रा अचानक भागने लगे. नर जेब्रा भागते हुए घूम गया, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि मादा जेब्रा घूम नहीं पायी. चेनलिंक की बाड़ से टकरा कर गिर गई और वहीं पर उसकी मृत्यु हो गई. बाकी बचे जेब्रों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चेनलिंक काटकर मृत जेब्रा को बाहर निकाल कर शव दाह संस्कार के लिए सुरक्षित रख लिया गया था.