लखनऊ : लखनऊ चिड़ियाघर में इस मौसम में अधिक भीड़ होती है. रोजाना करीब 10 हजार दर्शक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. पिछले दो महीने से 3डी पिक्चर हाल खराब है. चिड़ियाघर को काफी घाटा भी हो रहा है. इसे बनने में काफी समय लग जाएगा. 3डी पिक्चर हाल का 40 रुपए का टिकट है.
3डी पिक्चर हाल बंद :लखनऊ चिड़ियाघर में इस समय 3डी पिक्चर हाल नहीं चलने के कारण इसके द्वारा आने वाला रिवेन्यू रुक गया है, वहीं प्रदेश के दूसरे जिलों से जो सैलानी घूमने के लिए आ रहे हैं. वह 3डी पिक्चर हाल में एनिमल्स के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं. वह इस चीज से वंचित रह जा रहे हैं. लखनऊ चिड़ियाघर में मंगलवार को रायबरेली से लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे. जहां पर उन्होंने लखनऊ चिड़ियाघर में मौजूद जानवरों को देखा. इस दौरान शिवम ने चिड़ियाघर में मौजूद कर्मचारियों से 3डी पिक्चर हाल के बारे में पूछा तो जानकारी मिली कि इस समय हाल नहीं चल रहा है. यह बात शिवम ने खुद ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि हम दूसरे जिले से जब आते हैं तो हमारे अंदर अधिक क्यूरियोसिटी होती है कि हम एक बार आए हैं तो अच्छे से सारी चीजों को घूम लें. इंजॉय कर लें, लेकिन यहां पर इस समय पिक्चर हाल में काम चल रहा है.
बाल ट्रेन चार दिन पहले शुरू :लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने कहा कि 'बाल ट्रेन तो पिछले चार दिन पहले शुरू कर दी गई है. 3डी पिक्चर हॉल इस समय नहीं चल रही है. 3डी पिक्चर हॉल की अहमियत गर्मियों में बहुत अधिक रहती है. इस मौसम में सैलानी सिर्फ चिड़ियाघर घूमने के लिए आते हैं और जानवरों को देखते हैं. साथ ही मौसम का आनंद उठाते हैं. गर्मियों में 3डी पिक्चर हॉल में बैठकर सैलानी बैठकर वीडियो के जरिए जानवरों के बारे में जानते हैं. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि जो सैलानी घूमने के लिए आ रहे हैं, उन्हें आधी अधूरी सुविधाओं के साथ 3डी पिक्चर हाल में बैठाया जाए. इससे सैलानियों का पैसा भी बर्बाद जाएगा और वह इंजॉय भी नहीं कर सकेंगे. आने वाले दिनों में 3डी पिक्चर हॉल पूरी तरह से रिपेयर हो जाएगा. उसके बाद इसे संचालित किया जाएगा.'