उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी को मिली 23वें युवा महोत्सव की मेजबानी, जिला प्रशासन ने कसी कमर - लखनऊ न्यूज

राजधानी लखनऊ जनवरी में होने जा रहे 23वें युवा महोत्सव की मेजबानी करेगा. अपर जिलाधिकारी ने कहा लखनऊ का जिला प्रशासन इस महोत्सव को सफल और अच्छे स्वरूप में मनाने के लिए प्रयत्नशील है.

etv bharat
श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन

By

Published : Dec 8, 2019, 1:20 PM IST

लखनऊ: राजधानी इस बार कई बड़े महोत्सव की मेजबानी करने जा रहा है. जनवरी में जहां लखनऊ महोत्सव और युवा महोत्सव की धूम रहेगी. वहीं फरवरी में डिफेंस एक्सपो जैसा मेगा इवेंट आयोजित किया जाएगा. इस बार राजधानी युवा महोत्सव को होस्ट करने जा रहा है. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने अपर जिलाधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता से बात की.

राजधानी को मिली 23वें युवा महोत्सव की मेजबानी
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस बार प्रदेश की राजधानी लखनऊ को 23वें युवा महोत्सव के आयोजन की मेजबानी मिली है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम गुडम्बा में गुरु गोविंद सिंह स्पोटर्स स्टेडियम में 12 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. यहां पर सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

जानकारी देते अपर जिलाधिकारी प्रशासन.
सभी व्यवस्था की तैयारियां शुरूअपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि इस महोत्सव के लिए सभी तैयारियां शुरू हो गई हैं. जो प्रतिभागी यहां आएंगे उनके आने-जाने और रुकने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं कार्यक्रम के उद्घाटन से लेकर प्रतिभगियों के चिकित्सा और मिनट टू मिनट कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लखनऊ का जिला प्रशासन इस महोत्सव को सफल और अच्छे स्वरूप में मनाने के लिए प्रयत्नशील है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details