लखनऊ को ट्रैफिक जाम से जल्द मिलेगी निजात
राजधानी में तीन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है. नाका फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है. फ्लाईओवर तैयार होने के बात लखनऊवासियों को जाम से निजात मिलेगी. सेतु निगम के अधिकारी संदीप गुप्ता ने बताया कि जल्द ही शेष सभी ओवरब्रिज को बनाकर तैयार कर लिया जाएगा.
लखनऊ:राजधानी में अब लाखों लोगों को जाम से जल्द निजात मिलेगी. लखनऊ में तीन ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है. लॉकडाउन के चलते काम धीमा हो गया था, लेकिन अब काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. नाका फ्लाईओवर बनकर तैयार है. बुलाकी अड्डा फ्लाईओवर को तैयार होने में करीब 10 दिन लग जाएंगे. वहीं नक्खास फ्लाईओवर को बनने में अभी समय लगेगा. फ्लाईओवर बनने के बाद मोती झील कॉलोनी, ऐशबाग, बुलाकी अड्डा, हैदरगंज, टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम, आलमनगर, पुराना लखनऊ समेत कई इलाकों में रहने वाले लोगों को हजरतगंज व मेडिकल कॉलेज पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. अभी तक लोगों को हजरतगंज और मेडिकल कॉलेज पहुंचने में बुलाकी अड्डा, हैदरगंज, नक्खास, नाका व बांसमंडी में जाम का सामना करना पड़ता था.