लखनऊ : केंद्र सरकार के शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स जारी किया. इस इंडेक्स में टॉप टेन में उत्तर प्रदेश का कोई भी शहर नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादा आबादी वाले शहरों में बेंगलुरू सबसे बेहतर है. वहीं कम आबादी वाले शहरों में शिमला सबसे आगे है. हालांकि उत्तर प्रदेश राज्य की बात करें तो राजधानी लखनऊ रहने के लिहाज से सर्वोत्तम है.
आने वाले वर्षों में ईज ऑफ लिविंग में पहले नंबर पर होगा लखनऊ : पंकज भूषण - लखनऊ नगर निगम
ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स के टॉप टेन में भले ही उत्तर प्रदेश का कोई शहर शामिल नहीं हो लेकिन इस बार के जारी इंडेक्स से कई उम्मीदों की राह खुली है. 2018 में रिलीज की गई रिपोर्ट में राजधानी लखनऊ को 73वां स्थान मिला था जबकि इस बार 26वां स्थान मिला है. नगर निगम के पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण का कहना है कि आने वाले वर्षों में लखनऊ पहले स्थान पर होगा.
पंकज भूषण
रंग लाएगी लोगों की मेहनत
बताते चलें कि लखनऊ नगर निगम लखनऊ को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए प्रयासरत है. ऐसे में लखनऊ नगर निगम अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ लखनऊ की जनता से भी लखनऊ को साफ-सुथरा बनाए रखने की अपील कर रहा है, ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में लखनऊ नगर निगम को पहला स्थान दिलाया जा सके.
इसे भी पढ़ें -पुलिस का खेल, भाजपा सांसद का बेटा नहीं जाएगा जेल !