लखनऊः जिले को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए लखनऊ नगर निगम ने अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत लगातार नगर निगम की ओर से ये प्रयास किये जा रहे हैं, कि लखनऊ को प्रदूषण मुक्त किया जा सके. इसके लिए लखनऊ नगर निगम ने तीन एंटी स्मोक गन की खरीद की है. जिससे राजधानी को प्रदूषित होे से बचाया जा सकेगा.
प्रदूषण से राहत दिलायेगी एंटी स्मोक गन मशीन
ईटीवी भारत से बातचीत में लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि ये एंटी स्मोक गन मशीने हैं, बड़े शहरों में लगातार इस तरह की मशीनों के प्रयोग करने के निर्देश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से मिल रहे हैं. ये मशीन मल्टीफंक्शनल है. ऐसे में तीन मशीनों की खरीद की गयी है. इसके माध्यम से सौ फीट ऊपर तक पानी का स्प्रे किया जा सकता है, जिससे हवाओं में उड़ने वाले धूल के कण समाप्त हो जायेंगे. जहां पर भी पेड़-पौधे हैं. उन पेड़-पौधों को इन मशीनों के माध्यम से धुलाई की जायेगी. जिससे राजधानी लखनऊ में प्रदूषण का खतरा खत्म हो जायेगा.
रोस्टर के हिसाब से चलाई जायेंगी मशीनें
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी का कहना है कि एंटी स्मोक मशीनों को अभी रोस्टर के हिसाब से चलाया जायेगा. जिन क्षेत्रों में ज्यादा धूल के कण होंगे, वहां पर इन मशीनों को भेजा जायेगा. जिससे लखनऊ को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके.