लखनऊ:बारिश का मौसम आने से पहले राजधानी लखनऊ में जलभराव से लोगों को निजात दिलाने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी निरीक्षण पर निकले. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा बाढ़ पम्पिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी अचानक चाइना बाजार बैरल 16, घसियारी मंडी बैरल 15 और वजीरगंज बैरल 14 पहुंचे और सभी व्यवस्थाओ का जायजा लिया. रिवर बैंक कालोनी के निकट वजीरगंज बैरल सं0-14 का निरीक्षण किया गया. नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि वजीरगंज व घसियारी स्थित बैरल के बाहर सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाये. वजीरगंज स्थित कूड़ाघर को ढका जाये, ताकि बाहर से किसी तरह की गंदगी न फैले एवं साथ ही बैरल पर पड़े निष्प्रयोज्य सामाग्रियों को तत्काल हटवाकर नीलामी द्वारा निस्तारण कराया जाये.
जिलाधिकारी द्वारा पम्पिंग स्टेशनों का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के द्वारा मानसून आने से पहले एक बार के लिए लगाए गए पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया गया. औचक निरीक्षण में सिंचाई विभाग और नगर निगम के अधिकारी भी शामिल थे. वहीं दर्जन भर से ज्यादा पंपिंग स्टेशनों के निरीक्षण किए गए .तो वहीं गई पंप का सही ढंग से ना काम करने पर जिलाधिकारी नाराज भी हुए और नगर निगम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया, क्योंकि बारिश के मौसम में भारी बारिश के चलते जलभराव की समस्या से कई इलाके गुजरते हैं .तो वहीं इन पंपिंग स्टेशनों से पानी की निकासी की जाती है.
इसे भी पढ़ें:रूमी दरवाजे में बढ़ती दरारों से गहराया अस्तित्व पर संकट
जलभराव से राजधानी को मिलेगी मुक्ति, जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश - निरीक्षण पर निकले जिलाअधिकारी
राजधानी लखनऊ में जलभराव से लोगों को निजात दिलाने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी निरीक्षण पर निकले. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा बाढ़ पम्पिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया गया.
इन पंपिंग स्टेशन का किया गया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी द्वारा जलनिकासी हेतु सिंचाई विभाग व नगर निगम के अधिकारियों के साथ सर्वप्रथम बैरल सं0-16 चाइना बाजार का निरीक्षण किया गया. बाढ़ पम्पिंग स्थित पम्पों की सर्विसिंग की जानकारी ली. सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया कि समस्त पम्प क्रियाशील हैं, जिसे स्थल पर स्वयं पम्प चलकर पम्पों को चेक करवाया एवं बैरल पम्पों को संतोषजनक पाया गया, फिर बैरल सं0-15 घसियारी मण्डी पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण किया गया. यहां भी स्थिति संतोषजनक पायी गयी. उपस्थित सिंचाई विभाग एवं नगर निगम के अधिकारी सभी बैरलों की संयुक्त टेस्टिंग 02 दिन के अंदर पूर्ण किये जाने के निर्देष दिये गये.