उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम जारी करेगा म्यूचुअल बांड, हासिल की ये उपलब्धि - municipal corporation to launch mutual bond

सीएम योगी बुधवार को मुंबई के बीएमसी ऑफिस से नगर निगम के म्यूच्युअल बांड को सूचीबद्ध कराएंगे. इसका सीधा प्रसारण लखनऊ में भी होगा. अपर नगर आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि लखनऊ म्यूचुअल फंड जारी करने वाला उत्तर भारत का पहला नगर निगम बन जाएगा. यह कार्यक्रम नगर निगम के लिए ऐतिहासिक है.

नगर निगम लखनऊ
नगर निगम लखनऊ

By

Published : Dec 1, 2020, 6:59 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बीएससी ऑफिस से नगर निगम के म्यूचुअल बांड को सूचीबद्ध कराएंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगर निगम के अधिकारी भी मुंबई पहुंच रहे हैं.

म्यूच्युअल बांड लांचिंग का होगा प्रसारण.

शहर के लोग भी देख सकेंगे लॉन्चिंग
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपर नगर आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि मुंबई में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को वेब लिंक के माध्यम से राजधानी लखनऊ में भी प्रसारित किया जाएगा. इसकी तैयारियां कर ली गई हैं. इससे राजधानी के लोग भी इस लॉन्चिंग को देख सकें. इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है. अपर नगर आयुक्त का कहना है कि यह नगर निगम के लिए गौरव की बात है और निश्चित रूप से इससे लखनऊ नगर निगम विकास के नए कीर्तिमान भी गढ़ेगा और इसका फायदा राजधानी की जनता को भी होगा.

अन्य शहर भी कर रहे विचार
अपर नगर आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि राजधानी लखनऊ को हर लिहाज से विकसित किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 200 करोड़ रुपये का बांड जारी किया जा रहा है. निश्चित रूप से यह लखनऊ के लिए गौरव की बात है. इसके साथ ही लखनऊ उत्तर भारत का पहला ऐसा नगर निगम है, जो यह कर रहा है. लखनऊ से प्रेरित होकर गाजियाबाद, वाराणसी, कानपुर और आगरा जैसे नगर निकाय भी बांड जारी करने पर विचार कर रहे हैं.

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मुंबई पहुंच गए हैं और नगर निगम द्वारा जारी किए गए बॉन्ड की लिस्टिंग करा रहे हैं. लोगों का मानना है कि निश्चित रूप से इसका फायदा आने वाले दिनों में राजधानी लखनऊ की जनता को विकास के रूप में मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details