लखनऊ : दक्षिणी पश्चिमी मानसून इस समय उत्तर प्रदेश के सेंट्रल तथा उसके आसपास के भाग में सक्रिय है. इसके वजह से उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश जारी है. शनिवार को मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में भारी बारिश होने के साथ ही बिजली कड़कने का अलर्ट जारी किया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने तथा गरज चमक के साथ बारिश होने से प्रदेशवासियों को पिछले दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है. अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस तक कम रिकॉर्ड किया गया, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली है.
गरज चमक के साथ हल्की बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग में उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर ,अमेठी, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, कानपुर नगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महाराजगंज, मऊ, रायबरेली, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव, आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.
प्रमुख शहरों का तापमानराजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से ही बादल छाए रहे रुक रुक कर कहीं हल्की व कहीं मध्यम बारिश हुई. बारिश का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. दिनभर बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने से अधिकतम तापमान में गुरुवार के मुकाबले 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज के मौसम का मिजाज.
मेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. आगरा में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
यह भी पढ़ें : ताजमहल की सुरक्षा में सेंध, प्रतिबंधित क्षेत्र में महिला ने नमाज़ पढ़ी