लखनऊ :लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर प्रदेश में सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले इन दिनों सभी प्रांतों से आए हुए प्रमुख प्रचारकों की बैठक कर रहे हैं. जिसमें उनको आगामी रणनीतियों से अवगत कराया जा रहा है. इसके अतिरिक्त संघ प्रमुख मोहन भागवत का दौरा उत्तर प्रदेश में 1 से 5 जुलाई तक जारी रहेगा. जिसमें वे अयोध्या में भी प्रवास करेंगे.
दत्तात्रेय होसबोले और मोहन भागवत का लखनऊ दौरा माना जा रहा अहम, जानिए वजह - लोकसभा चुनाव 2024
2024 में होने वाले चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारी में जुट गये हैं, वहीं लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आरएसएस भी सक्रिय होता नजर आ रहा है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक के दोनों सबसे अहम पदाधिकारियों के उत्तर प्रदेश दौरे से यह स्पष्ट है कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर हिंदुत्व और संघ के एजेंडे को किस तरह से धार दी जानी है, इसको लेकर अहम निर्णय किए जा सकते हैं. सूत्रों के मताबिक, भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता संघ प्रमुख के प्रवास के दौरान उनसे मुलाकात कर सकते हैं. जिसमें सरकार, भाजपा संगठन और संघ के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा. हाल ही में प्रचारकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है. इसके बाद में उनकी इस बैठक को अहम बताया जा रहा है. बैठकों का दौर आज शाम तक जारी रहेगा, जिसमें लोकसभा चुनाव में किस तरह से भारतीय जनता पार्टी का सहयोग करके एजेंडे को धार देनी है. इस पर मुख्य बातचीत की जाएगी.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का यूपी दौरा |
|