उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ वायरोलॉजी एक्सपर्ट का दावा, नए कोविड-19 स्ट्रेन पर कारगर होगी वैक्सीन

कोविड-19 से संघर्ष कर रही दुनिया को जब ब्रिटेन में आए कोविड के नए स्ट्रेन की जानकारी मिली तो डर का मंजर और भयावह हो गया. अब लखनऊ के एक वायरोलॉजी एक्सपर्ट ने दावा किया है कि भारत में बनी कोविड-19 की वैक्सीन नए स्ट्रेन में भी कारगर होगी.

कारगर होगी वैक्सीन
कारगर होगी वैक्सीन

By

Published : Jan 8, 2021, 1:25 PM IST

लखनऊःएक ओर पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है, वहीं अब कोविड-19 का नया स्ट्रेन भी सामने आया है. यह पहले से 70% ज्यादा घातक बताया जा रहा है. ऐसे में तैयार की गई वैक्सीन इस नए स्ट्रेन पर कारगर होगी या नहीं, इन सवालों के जवाब लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल की वायरोलॉजी लैब पहुंची. यहां वायरोलॉजी के एक्सपर्ट डॉक्टर भावना जैन से खास बातचीत की.

नए कोविड-19 स्ट्रेन पर कारगर होगी वैक्सीन

70 प्रतिशत तेजी से फैलता है नया स्ट्रेन
डॉ. भावना जैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि सॉर्स कोविड-19 का नया स्ट्रेन पहले की तुलना में 70% ज्यादा तेजी से फैलता है, लेकिन पहले की तुलना में यह कम घातक है. इसका मोर्टालिटी रेट तो ज्यादा है लेकिन सिवियरिटी रेट काफी कम है. इस वजह से पहले की तुलना में इस नए स्ट्रेन से कैजुअलिटी काफी कम होगी लेकिन भारत जैसे विकासशील देश में जनसंख्या अधिक होने की वजह से इस नए स्ट्रेन की मोर्टालिटी ज्यादा होने के कारण मृत्युदर बढ़ने का अंदेशा है.

नए स्ट्रेन में कारगर
डॉ. भावना जैन ने बताया कि जब भी कोई वैक्सीन बनाई जाती है तो उसके आसपास के स्ट्रेन्स के हिसाब से बनती है. इस समय जो वैक्सीन कोविड-19 महामारी के लिए बनाई गई है, वह इस कोविड-19 वायरस के नए स्ट्रेन के लिए भी कारगर साबित होगी. वही डॉक्टर भावना जैन ने बताया कि अगर वायरस की बात की जाए तो वह कितना घातक होता है इसका एक और उदाहरण बर्ड फ्लू के वायरस से लिया जा सकता है, जो काफी घातक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details