उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में दो युवकों को दबंगों ने सरेआम लाठी-डंडों से पीटा, तलवार से हाथ काटा, वीडियो वायरल - Video Viral

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर नौ लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 9, 2023, 5:26 PM IST

लखनऊ में युवकों की पिटाई का वायरल वीडियो

लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने सनसनी फैला दी. वायरल वीडियो में बाइक सवार दो युवकों को गिराकर 4-5 लोग मिलकर लाठी डण्डों से पीटते हुए साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं. पिटने वाले युवक बचाव-बचाव चिल्ला रहे हैं फिर भी दबंग उन पर लगातार लाठियां बरसा रहे है. इसी बीच एक यूवक उन लोगों के चंगुल से बचकर भाग जाता है और सभी दबंग उस युवक को दौड़ाते हैं. 22 सेकेण्ड के इस वीडियो को देखकर किसी की भी रूह कॉप जाएगी. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नौ नामजद और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पीड़ित आशियाना थानाक्षेत्र के औरंगाबाद निवासी सचिन तिवारी ने बताया कि चार अप्रैल को वह अपने मित्र से मिलने कैण्ट थानाक्षेत्र स्थित विजय नगर जा रहा था. रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे विनोद यादव, आयुष यादव, वीर यादव निवासी तेलीबाग, शिखर सिंह, अमन ठाकुर निवासी निलमथा, समीर चौहान निवासी बरौना यश गौतम निवासी बिटूरा, विशाल रावत निवासी बरौली, विकास रावत निवासी मिर्जापुर व अज्ञात 4-5 लोगों ने तलवार व लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया और होश आने पर पता चला कि तलवार मारने की वजह से मेरा हाथ कट गया और सिर पर गम्भीर चोटे आई हैं.

सचिन तिवारी ने आरोप लगाया कि ये सभी अपराधी किस्म के लोग हैं. इनके ऊपर थाना सुशान्त गोल्फ सिटी, पीजीआई, आशियाना तथा अन्य थानो में मुकदमा पंजीकृत है. थाना प्रभारी कैन्ट राजकुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः यूपी की जेलों में अब बना ट्रिपल स्टेप चेकिंग का प्लान, हर 'ब्लैक शीप' पर रखी जा रही कड़ी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details