लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने सनसनी फैला दी. वायरल वीडियो में बाइक सवार दो युवकों को गिराकर 4-5 लोग मिलकर लाठी डण्डों से पीटते हुए साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं. पिटने वाले युवक बचाव-बचाव चिल्ला रहे हैं फिर भी दबंग उन पर लगातार लाठियां बरसा रहे है. इसी बीच एक यूवक उन लोगों के चंगुल से बचकर भाग जाता है और सभी दबंग उस युवक को दौड़ाते हैं. 22 सेकेण्ड के इस वीडियो को देखकर किसी की भी रूह कॉप जाएगी. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नौ नामजद और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीड़ित आशियाना थानाक्षेत्र के औरंगाबाद निवासी सचिन तिवारी ने बताया कि चार अप्रैल को वह अपने मित्र से मिलने कैण्ट थानाक्षेत्र स्थित विजय नगर जा रहा था. रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे विनोद यादव, आयुष यादव, वीर यादव निवासी तेलीबाग, शिखर सिंह, अमन ठाकुर निवासी निलमथा, समीर चौहान निवासी बरौना यश गौतम निवासी बिटूरा, विशाल रावत निवासी बरौली, विकास रावत निवासी मिर्जापुर व अज्ञात 4-5 लोगों ने तलवार व लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया और होश आने पर पता चला कि तलवार मारने की वजह से मेरा हाथ कट गया और सिर पर गम्भीर चोटे आई हैं.