लखनऊ :लखनऊ के ऐतिहासिक घंटाघर के पास एक कबाड़ बीनने वाले लड़के को बेल्ट से बांधकर कुछ लोग बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे तालीबानी अंदाज बता कर मारपीट करने की बात कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस सक्रिय हो गई है. हालांकि अभी तक घटना को अंजाम देने वालों तक पुलिस पहुंच नहीं सकी है.
वायरल वीडियो ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के घंटाघर इलाके का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में युवक को बेल्ट से बांधकर कहीं ले जाने की बात हो रही है. फिलहाल वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के बाबत पुलिस टीमें जुट गई हैं. वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की शिनाख्त करने के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं.