लखनऊ:शहर ग्रामीण अंचलों में लॉकडाउन का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है. जहां प्रशासन कोरोना की इस लड़ाई बखूबी अपना काम कर रहा है. वहीं, ग्रामीण भी प्रशासन को अपना सहयोग देकर अपना फर्ज निभा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं मलिहाबाद की. जहां ग्रामीण युवा कोरोना को लेकर सक्रिय हैं.
गांव के लोगों में खाद्य सामग्री का वितरण युवाओं ने गांव के बाहर रास्ते को बंद कर नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है. ढेंढेमऊ, जौरिया, कसमण्डी गांव में लगभग दो दर्जन लोग बाहर से आए थे. सभी का प्रबंध गांव के बाहर स्कूल में शासन के सहयोग से करवाया गया.
जीविकोपार्जन के लिए काम
वहीं, कुछ लोगों ने अपनी जीविकोपार्जन के लिए गांवों में फेरी लगाकर सब्जी और फल बेचने कार्य शुरू कर दिया है और कुछ कृषि और बागवानी में व्यस्त दिख रहे है. कह सकते हैं कि ऐसा कर लोग अपने-अपने तरीके से कोरोना की जंग में अपना सहयोग दे रहे हैं.
उठने लगे मन में सवाल
लेकिन कहीं न कहीं लोगों के मन में कई सवाल अब उठने लगे हैं कि कब कमाई शुरू होगी, कब बच्चे स्कूल जाएंगे. कब सब कुछ ठीक होगा आदि. क्षेत्र की 67 ग्राम पंचायतों में लगातार साफ सफाई की जा रही है. सभी गांवों को सैनिटाइज करवाने के साथ ही ग्रामीणों को मास्क वितरित कर कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है.