लखनऊ के विकास भवन को मिला ISO सर्टिफिकेट - लखनऊ विकास भवन को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट
राजधानी लखनऊ के विकास भवन को ISO सर्टिफिकेट मिला है. विकास भवन को यह सर्टिफिकेट बेहतर सुविधाओं के लिए दिया गया है.
लखनऊ विकास भवन को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट.
लखनऊ:विकास भवन को आईएसओ सर्टिफिकेट मिला है. प्रदेश में पहली बार किसी विकास भवन को इस तरह का सर्टिफिकेट मिला है. मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल को यह सर्टिफिकेट सौंपा.
- यहां फरियादियों के बैठने के लिए वेटिंग रूम बनाया गया है.
- जनशिकायतों के निपटारे के लिए हेल्पडेस्क की भी व्यवस्था है.
- कौन सा दफ्तर किस फ्लोर पर है इसके लिए भूतल पर पट्टिका लगाई गई है.
- केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए सूचना पट लगाया है.
- सभी कर्मियों और आगंतुकों के लिए स्वच्छ सुलभ शौचालय की व्यवस्था यहां पर है.
- आधुनिक मीटिंग रूम, फ्री वाईफाई, स्वच्छ पेयजल, अग्निशमन और सुरक्षा व्यवस्था भी है.
- पूरे विकास भवन परिसर में 16 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाती है.
- कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए बायोमेट्रिक आधार बेस्ड अटेंडेंस की व्यवस्था है.
- अति विशिष्ट अधिकारियों के लिए एक बड़ा ऑडिटोरियम बनाया गया है.
- जरूरी दस्तावेजों के लिए अलग से रिकॉर्ड रूम की व्यवस्था भी यहां पर है.