उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेप और पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल - पॉक्सो एक्ट

राजधानी लखनऊ की पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था. उसे सीतापुर से गिरफ्तार किया गया है.

vibhuti khand police arrested accused of rape and pocso act in lucknow
विभूति खंड पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया.

By

Published : Nov 16, 2020, 6:01 PM IST

लखनऊ: राजधानी पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट मामले में फरार चल रहे आरोपी तारिक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर काफी लंबे समय से फरार चल रहा था. इस पर पुलिस की तरफ से 5 हजास रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को सीतापुर से गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी तालिब सुलतानपुर इमलिया का रहने वाला है. इस पर सखनऊ के विभूति खंड थाने में रेप व पास्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज था. इसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी थी, लेकिन आरोपी सभी पुलिसकर्मियों की आंख में धूल झोंक कर लखनऊ से फरार हो गया था.

इंस्पेक्टर विभूति खंड ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी तालिब पर रेप और पॉक्सो एक्ट की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. यह काफी समय से फरार चल रहा था. इस पर पुलिस अधिकारियों की तरफ से 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. मुखबिर की सूचना पर सोमवार को सीतापुर से इसकी गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तारी करने के साथ कागजी कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details