लखनऊ: रेलवे प्रशासन एक से पांच अप्रैल तक मऊ स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉक कार्य के कारण लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों को कम दूरी तक संचालित करेगा. कई ट्रेनों के रूट बदलकर चलाने का फैसला लिया गया है. इनमें लखनऊ जंक्शन से एक से चार अप्रैल तक संचालित होने वाली 05008 इंटरसिटी ट्रेन वाराणसी सिटी के बजाय भटनी तक जाएगी. वापसी में ट्रेन संख्या 05007 दो से पांच अप्रैल तक वाराणसी सिटी के बजाय भटनी से लखनऊ के बीच संचालित होगी.
बदले मार्ग से संचालित होंगी ये ट्रेनें
भटनी तक जाएगी लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी - भटनी तक जाएगी लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी
लखनऊ जंक्शन से एक से चार अप्रैल तक संचालित होने वाली 05008 इंटरसिटी ट्रेन वाराणसी सिटी के बजाय भटनी तक जाएगी. वापसी में ट्रेन संख्या 05007 दो से पांच अप्रैल तक वाराणसी सिटी के बजाय भटनी से लखनऊ के लिए संचालित होगी.
![भटनी तक जाएगी लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी Charbagh railway station lucknow](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:30:17:1617206417-up-luc-06-train-7203805-31032021205517-3103f-1617204317-643.jpg)
जयनगर से दो से चार अप्रैल तक चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन बदले मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलेगी. अमृतसर से चार अप्रैल को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर बदले मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना-छपरा के रास्ते संचालित होगी. अहमदाबाद से दो अप्रैल को संचालित होने वाली 09165 अहमदाबाद-दरभंगा बदले मार्ग वाराणसी-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा के रास्ते संचालित की जाएगी.
स्कूली और अन्य कॉमर्शियल वाहनों का होगा अधिग्रहण
लखनऊ में 19 अप्रैल कोहोने वाले पंचायत चुनाव के लिए परिवहन विभाग ने वाहनों के अधिग्रहण की तैयारी कर ली है. स्कूली और अन्य व्यवसायिक वाहन 16 अप्रैल तक अधिग्रहीत कर लिए जाएंगे. बुधवार को एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश कुमार द्विवेदी ने नोटिस जारी कर दिए हैं. नोटिस में राजधानी के सभी छोटे, मंझले और भारी व्यावसायिक वाहनों के साथ ही स्कूली वाहनों को 16 अप्रैल तक जिला प्रशासन को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. एआरटीओ ने सभी वाहन स्वामियों और स्कूलों के प्रबंधकों से कहा है कि वह अपने-अपने वाहनों का अगले सप्ताह तक फिटनेस आदि का काम करा लें.