उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एक्शन में रोडवेज एमडी, लखनऊ रीजन के कई अधिकारियों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई - लखनऊ रीजन

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ राजशेखर ने लखनऊ रीजन के कई अधिकारियों पर आज ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. इसमें दो लेखाकारों को बर्खास्त, एक सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (वित्त) को निलंबित और आरएम लखनऊ समेत तीन डिपो के एआरएम को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है.

etv bharat
लखनऊ: एक्शन में रोडवेज एमडी, लखनऊ रीजन के कई अधिकारियों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई

By

Published : Dec 2, 2019, 11:37 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत परिवहन निगम के एमडी डॉ राजशेखर ने प्राइवेट ऑपरेटर से एडिशनल पेमेंट लेने के मामले में आज लखनऊ रीजन के कई अधिकारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. लखनऊ परिक्षेत्र के अधिकारियों ने प्राइवेट बस ऑपरेटर्स से डीजल पेमेंट और संचालन को जोड़कर जो भुगतान करना होता है, उस में लगभग 45 लाख रुपये अतिरिक्त अपने पास ले लिया है.

देखें वीडियो

इसकी शिकायत के बाद एमडी डॉ राजशेखर ने मामले की जांच करा ली और जांच में दो लेखाकार जिम्मेदार पाए गए जिन्हें तत्काल प्रभाव से बरखास्त कर दिया गया है. यही नहीं लखनऊ परिक्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त संजीव कांत को निलंबित कर दिया गया है और लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस, तत्कालीन एआरएम कैसरबाग अमरनाथ सहाय को शो कॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. एमडी डॉ राजशेखर ने इस मामले में इन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी अनुबंधित वाहन स्वामियों के बिलों की जांच करने के निर्देश दिए हैं, जिससे इस प्रकार की लापरवाही अगर अन्य क्षेत्रों में हो रही है तो वह भी सामने आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details