लखनऊ: प्रदेश में कुछ दिनों पहले सब्जियों के दाम (UP Vegetable Price) बढ़ने लगे थे. इसके बाद इन दिनों फिर दामों में गिरावट आई है. इसका कारण सर्दी में अधिक पैदावार होना और शादी समारोह की संख्या कम होना माना जा रहा है. सब्जियों के दाम गिरने से आम लोगों को मंहगाई से कुछ राहत मिली है. वहीं बचत होने से गृहणियों में भी खुशी देखी गई.
मण्डी के व्यापारियों का कहना है कि शादियों के चलते कुछ सब्जियों के दामों में उछाल आया गया था. जैसे-जैसे शादियों की संख्या कम होती जा रही है. उसी तरह दाम भी कम हो रहे हैं. आइए जानते है सोमवार को प्रमुख सब्जियों के क्या भाव हैं. सहालग से पहले भिंडी, तोराई और करेले के दाम 70 से 80 रुपये प्रति किलो थे, जो अब 50 से 60 रुपये प्रति किलो में बिक रहे हैं. इसी तरह कद्दू, लौकी, शिमला मिर्च, खीरा समेत कुछ सब्जियां 20 रुपये प्रति किलो के ऊपर बिक रही हैं. बाकी सब्जियां 10 से 15 रुपये प्रति किलो के दाम से बिक रही हैं. यूपी में आलू प्याज के दाम इतने गिर गए हैं कि किसानों की लागत नही निकल पा रही है. मगर नींबू और लहसुन के दाम में लगातार बढ़त देखी जा रही है.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (Lucknow Vegetable Price)-
1- आलू (पुराना)- रु 6 किलो
2- आलू (नया)- रु 5 किलो
3- प्याज- रु 12 किलो
4- टमाटर- रु 12किलो
5- नीबू- रु 80 किलो
6- कद्दू- रु 25 किलो
7- लौकी- रु 20 किलो
8- पालक- रु 20 किलो
9- भिंडी- रु 55 किलो
10- मिर्च- रु 30 किलो
11- गोभी- रु 12/पीस
12- तरोई- रु 40 किलो
13- लहसुन- रु 100 किलो
14- करेला- रु 40 किलो
15- परवल- रु 70 किलो
16- मटर रु 20 किलो
17- सेम- रु 40 किलो
18- शिमला मिर्च- रु 25 प्रति किलोग्राम
19- खीरा- रु 22 किलो
20- गाजर- रु 10 किलो
21- धनिया- रु 20 किलो