उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : PM स्वनिधि योजना में अच्छा करने वाले निकायों के अधिकारी होंगे सम्मानित

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन नगरीय निकाय निदेशालय में उत्तर प्रदेश के नगर निकायों के अधिकारियों को पीएम स्वनिधि योजना में अच्छा काम करने के लिए सम्मानित करेंगे.

etv bharat
PM स्वनिधि योजना में अच्छा करने वाले निकायों के अधिकारी होंगे सम्मानित.

By

Published : Nov 10, 2020, 1:12 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को चयनित करने और उन्हें स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपये बैंकों के माध्यम से लोन दिलाने में सराहनीय काम करने वाले नगर निकाय के अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन मंगलवार को नगरीय निकाय निदेशालय में उत्तर प्रदेश के नगर निकायों के अधिकारियों को सम्मानित करेंगे. इनमें नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिकारी शामिल रहेंगे.

निदेशक ने जारी की नगर निकायों की सूची

उत्तर प्रदेश की स्थानीय निकाय निदेशक डॉ. काजल की तरफ से सम्मानित किए जाने वाले नगर निकायों के अधिकारियों की सूची जारी की गई है. इनमें नगर निगम आगरा, नगर निगम वाराणसी, नगर निगम लखनऊ, नगर निगम गाजियाबाद, नगर निगम प्रयागराज और नगर निगम गोरखपुर के अधिकारी शामिल हैं. इन नगर निकायों के अधिकारी होंगे शामिल इसी प्रकार नगर पालिका परिषदों में नगर पालिका लोनी, नगर पालिका मुजफ्फरनगर, नगर पालिका मऊ, नगर पालिका फतेहपुर, नगर पालिका रामपुर, नगर पालिका मिर्जापुर, नगर पालिका फर्रुखाबाद, नगरपालिका हाथरस, नगर पालिका बडौत, नगर पालिका ललितपुर शामिल हैं. इसी तरह नगर पंचायतों में नगर पंचायत कंपिल फर्रुखाबाद, नगर पंचायत गोहांड हमीरपुर, नगर पंचायत कुरारा हमीरपुर, नगर पंचायत फतेहपुर बाराबंकी, नगर पंचायत सादाबाद हाथरस, नगर पंचायत अकबरपुर कानपुर देहात, नगर पंचायत शाहबाद रामपुर, नगर पंचायत छपरौली बागपत, नगर पंचायत अशरफपुर अंबेडकरनगर, नगर पंचायत खमरिया भदोही व नगर पंचायत केमरी रामपुर शामिल हैं. सम्मानित किए जाने वाले नगर निकायों को स्ट्रीट वेंडर्स को चयनित करने, उन्हें बैंक से लोन दिलाने और पंजीकरण में बेहतरीन काम करने के आधार पर चयनित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details