उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की चौथी लहर का आगाज, चार दिनों से लगातार हो रही है मामलों में वृद्धि

राज्य में गुरूवार को कोरोना के 90 नए मामले देखने को मिले. पिछले चार दिनों से लगातार कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हो रही है. ऐसा लगता है कि कोरोना की चौथी लहर का आगाज हो गया है. कल कोरोना के 55 नए मामले मिले थे. प्रशासन ने बच्चों के वैक्शीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं साथ ही लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने का आग्रह किया है.

etv bharat
corona

By

Published : Apr 14, 2022, 7:42 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या पिछले चार दिनों से लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को कोरोना के 90 नए मामले मिले हैं. ऐसा लगता है कोरोना की चौथी लहर का आगाज हो रहा है. प्रशासन ने लोगों से बचाव के लिए कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 362 हो गई है. साथ ही प्रशासन ने बच्चों के वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

बुधवार को 24 घंटे में 1 लाख 11 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इनमें 55 नए मामले कोरोना के मिले. इससे पहले सोमवार को 17 और मंगलवार को 37 मरीज मिले थे. यूपी में देश में सर्वाधिक 10 करोड़ 93 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details