लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के साथ प्रमुख सचिव आरके सिंह, चेयरमैन संजीव सरन और परिवहन निगम के एमडी राजशेखर की मौजूदगी में आज कैसरबाग बस स्टेशन पर स्थापित प्रदेश के पहले दिव्यांग स्टॉल की चाबी दिव्यांग पिंकी राजपूत को सौंपी गई है.
शेष स्टालों में से 50% पुरुष दिव्यांग जनों और 50% महिला दिव्यांग जनों के लिए आरक्षित किए गए. इस कार्यक्रम को दिव्यांग एक उम्मीद संस्था की तरफ से चलाया जा रहा है, योजना के तहत इन 200 स्टालों को 1 साल के अंदर सभी बस स्टेशनों पर खोल दिया जाएगा. एक उम्मीद संस्थान को सरकार ने आगामी 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार देने की घोषणा भी की है.