उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय: छात्र कल्याण योजनाओं के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों पर कार्य शुरू - Lucknow University

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के प्राप्त आवेदन पर कार्य शुरू हो गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विभागों के अध्यक्षों से जानकारी मांगी है. आवेदन पत्रों को योग्यता के अनुसार छांटा जाएगा.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Apr 18, 2022, 11:25 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के कल्याण की योजनाओं के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों पर कार्य शुरू हो गया है. इनमें छात्र कल्याण छात्रवृत्ति, कर्मयोगी और कर्मोदय योजनाओं के लिए आवेदन किए गए थे. आवेदन पत्रों को योग्यता के अनुसार छांटा जाएगा. वहीं, चुने गए छात्रों को जल्द ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.

लखनऊ विश्वविद्यालय में कर्मयोगी और कर्मोदय योजना के लिए सभी विभागों के अध्यक्षों से जानकारी मांगी गई है. इसके जरिए छात्रों के कौशल को उचित अवसर प्रदान किया जा सकेगा. प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने छात्र हित में इन योजनाओं की शुरुआत विगत वर्ष में की थी. इन योजनाओं को छात्रों ने बेहद सराहा था. अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि इस बार छात्र कल्याण छात्रवृति के लिए 361, कर्मयोगी योजना के तहत 245 और कर्मोदय योजना के तहत 97 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

यह भी पढे़ं: लखीमपुर खीरी हिंसा : आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने वाली याचिका पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

छात्र कल्याण छात्रवृत्ति के तहत जरूरतमंद छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. वहीं, कर्मयोगी योजना छात्रों को पढ़ाई के साथ कौशल आधारित स्वयं आय अर्जित करने का अवसर देती है. इससे छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने का अनोखा मौका मिलता है. इसी प्रकार कर्मोदय योजना में छात्रों को अपनी विशिष्ट कार्य कुशलता को निखारने का चांस मिलता है. साथ ही उसका अनुभव प्रमाण-पत्र भी दिया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details