उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में शुरू होगा ये नया कोर्स, जानें पूरी प्रक्रिया - बैचलर इन न्यूरोपैथिक एंड योगिक साइंस

लखनऊ विश्वविद्यालय नए सत्र (2022-23) से यौगिक अध्ययन संस्थान के अंतर्गत 5 वर्षीय पाठ्यक्रम बैचलर इन न्यूरोपैथिक एंड योगिक साइंस नाम से नए कोर्स की शुरू करने जा रहा है.

etv bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Apr 24, 2022, 6:33 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 8:14 PM IST

लखनऊ:राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय(Lucknow University) ने नए सत्र (2022-23)से एक नए कोर्स की शुरुआत की है. नया कोर्स यौगिक अध्ययन संस्थान के अंतर्गत 5 वर्षीय पाठ्यक्रम बैचलर इन न्यूरोपैथिक एंड योगिक साइंस नाम से शुरू किया गया है. इस कोर्स के बारे में ज्यादा जानकारी विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ले सकते हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के प्रयासों से विश्वविद्यालय ने इस सत्र (2022-23) से यौगिक अध्ययन संस्थान के अंतर्गत एक नया पाठ्यक्रम BNYS(बैचलर इन न्यूरोपैथिक एंड योगिक साइंस) 5 वर्षीय पाठ्यक्रम प्रारंभ किया है. इस 5 प्रोफेशनल पाठ्यक्रम के ऑनलाइन आवेदन लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइटwww.lkouniv.ac.inपर उपलब्ध है. इच्छुक छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- सौ दिनों में मनरेगा से मिलेगा छह सौ तालाबों को नया जीवनः केशव प्रसाद मौर्य

BNYS में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों के जीव विज्ञान विषय में अच्छे अंकों के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना आवश्यक है. प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा. इसके अलावा जो इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे हैं, वह भी आवेदन करके प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि प्रवेश के समय छात्र की उम्र17वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. वहीं, विश्वविद्यालय द्वारा इस पाठ्यक्रम की सीटों की संख्या 60 निर्धारित की गई हैं. पूरे पाठ्यक्रम के दौरान छात्र और छात्राओं को 4 वर्ष की पढ़ाई करनी होगी. सेमेस्टर समाप्ति के बाद एक साल की इंटर्नशिप करनी होगी. इस प्रकार यह पाठ्यक्रम 5 वर्षीय होगा.

वहीं, बीएनवाईएस का पाठ्यक्रम चिकित्सा विज्ञान से संबंधित तो है ही, रोजगारपरक भी हैं. इसमें शरीर की बनावट, शरीर की क्रियाविधि, रोग के दौरान शरीर में होने वाले परिवर्तन और रोग पहचानने के प्राकृतिक तरीकों और मुखाकृति विज्ञान, कनीनिका निदान का अध्ययन कराया जाएगा. आवेदन तारीख 2 अप्रैल से प्रारंभ हो चुके हैं. अंतिम तिथि 31 मई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 24, 2022, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details