लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय इस साल से दो स्कॉलरशिप अपने विद्यार्थियों के लिए शुरू करेगा. यह स्कॉलरशिप विश्वविद्यालय एमएससी इन जूलॉजी डिपार्टमेंट में अगले शैक्षिक सत्र से देगा. विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र के नाम पर उनके परिवार वालों ने यह स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है. इसका प्रस्ताव मंगलवार को विश्वविद्यालय में होने वाली कार्य परिषद की बैठक में रखा जाएगा. स्कॉलरशिप के तहत विश्वविद्यालय हर साल एमएससी इन जूलॉजी विषय में टॉप करने वाले दो मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देगा. जिसमें एक छात्र व एक छात्रा को होगी.
Lucknow University में शुरू होगी एक और स्कॉलरशिप, इनका होगा चयन
लखनऊ विश्वविद्यालय जल्द ही एमएससी इन जूलॉजी विषय में टॉप करने वाले दो विद्यार्थियों को स्काॅलरशिप (Lucknow University) देगा. इसका प्रस्ताव विश्वविद्यालय में होने वाली कार्य परिषद की बैठक में रखा जाएगा.
लखनऊ विश्वविद्यालय डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि 'अमृतपुर की छात्रा वर्षा शर्मा जिन्होंने विश्वविद्यालय से साल 1977 में एमएससी जूलॉजी की पढ़ाई की थी. जिनकी बीते वर्ष मृत्यु हो गई थी, उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से रिसर्च की थी. उनके परिवार की तरफ से यह स्कॉलरशिप उनकी स्मृति में शुरू करने का आग्रह किया गया है, इसके लिए उनके परिवार की तरफ से 12.50 लाख रुपए विश्वविद्यालय को जमा कराया गया है. प्रोफेसर टंडन ने बताया कि इस स्कॉलरशिप के तहत दो विद्यार्थियों को सालाना ₹18 हजार की स्कॉलरशिप दी जाएगी.'
प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि 'इस स्कॉलरशिप के लिए एमएससी जूलॉजी के टॉप 5 स्टूडेंट्स का चयन किया जाएगा. यह सभी विद्यार्थी एकेडमिक रिकॉर्ड पर इसके लिए आवेदन करेंगे. इसके बाद चयनित 5 अभ्यर्थियों को फैमिली के सदस्यों के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंटरव्यू के लिए प्रस्तुत होना होगा. उन्होंने बताया कि स्कॉलरशिप पाने के लिए विद्यार्थियों के परिवार की सालाना आय ₹7 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.'
यह भी पढ़ें : 29 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को डीजीपी प्रशंसा चिह्न देकर करेंगे सम्मानित, सूची जारी