उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय खुद भरेगा अपनी बीटेक-बीफार्मा और एमसीए की सीट्स, ये है वजह - B Tech B Pharma and MCA seats

बीटेक, बीफार्मा और एमसीए की सीट्स (B Tech B Pharma and MCA seats) लखनऊ विश्वविद्यालय खुद भरेगा. एकेटीयू को संबद्धता के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 7:52 AM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr APJ Abdul Kalam Technical University) में संबद्ध कॉलेजों में इस वर्ष संबद्धता की प्रक्रिया समय से पूरी ना हो करने का कारण विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया बाधित है. इसका असर जहां प्राविधिक विश्वविद्यालय के संबंद्ध उन राज्य विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग सीटों पर भी असर पड़ रहा है, जिनमें एकेटीयू के माध्यम से प्रवेश होना है. ऐसे में अभी तक विश्वविद्यालय को उच्चतम न्यायालय से राहत न मिलने के कारण धीरे-धीरे राज्य विश्वविद्यालय अपने यहां के इंजीनियरिंग विषयों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

इसी कड़ी में लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने अपने यहाँ संचालित बीटेक, एमसीए और बीफार्मा विषयों में दाखिले के लिए शुक्रवार को इन विषयों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लेना शुरू कर दिया है. एकेटीयू को अपनी संबद्धता के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. इस के बाद एलयू ने यह निर्णय लिया है. ज्ञात हो कि इस बार राज्य सरकार में सभी राज्य विश्वविद्यालयो की बीटेक शाहिद और विषयों में प्रवेश के लिए एकेटीयू की ओर से आयोजित होने वाले काउंसिल प्रक्रिया के माध्यम से ही प्रवेश लेने के निर्देश दिए थे. शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए एकेटीयू में संबद्धता विस्तार में हुई देरी के बाद कोर्ट से राहत न मिलने के कारण काउंसलिंग की प्रक्रिया अभी तक लटकी हुई है.

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश प्रक्रिया में हो रही देरी को देखते हुए विश्वविद्यालय ने अपने सीटों को भरने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का चुनाव किया है. इसके तहत जो भी अभ्यर्थी जेईई मेन्स, सीयूईटी यूजी, सीयूईटी पीजी का प्रवेश परीक्षा दिया हो वह इन तीनों विषयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके लिए विश्वविद्यालय ने 7 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद 12 सितंबर को ऑनलाइन कट-ऑफ जारी करेगा.

इसके बाद सेकंड कैम्पस में 13 से 17 सितंबर तक सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया चलेगी. इस दौरान कैंडीडेट इंजीनियरिंग की सीएस एंड इंजीनियरिंग, एआई, मकैनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के साथ-साथ एमसीए और बीफार्मा में प्रवेश ले सकते हैं. प्रवक्ता ने बताया कि बीटेक में प्रवेश के लिए जेईई मेन्स क्वालीफाई होना जरूरी. जो अभ्यर्थी प्रवेश लेना चाहते है, उनका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 10+2 पास किया होना चाहिए, साथ ही जेईई मेन्स भी क्वालीफाई होना जरूरी है.

इसके अलावा बीफार्मा के लिए पीसीबी या पीसीएम में 60 फीसदी जनरल व ओबीसी और 55 फीसदी रिजर्व कैटिगरी के लिए और सीयूईटी यूजी 2023 क्वालीफाई होना जरूरी है. वहीं एमसीए के लिए बीसीए, बीएससी, कंप्यूटर साइंस, आईटी या मैथमेटिक्स से 55 फीसदी के साथ सीयूईटी पीजी 2023 पास होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री के बेटे के घर में हुई हत्या के मामले में विनय के परिजनों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details