उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय डॉ. संदीप गोयल को मानद उपाधि देगा

लखनऊ विश्वविद्यालय रेडिफ़्यूज़न के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप गोयल को मानद उपाधि देगा (Lucknow University will give honorary degree to Dr. Sandeep Goyal). विश्वविद्यालय के छात्र दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉक्टर संदीप गोयल शामिल होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat lucknow university डॉ संदीप गोयल को मानद उपाधि देगा लखनऊ विश्वविद्यालय डॉ संदीप गोयल रेडिफ़्यूज़न के प्रबंध निदेशक डॉ संदीप गोयल प्रबंध निदेशक डॉ संदीप गोयल को मानद उपाधि honorary degree to Dr Sandeep Goyal

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 7:57 AM IST

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय 6 दिसंबर को आयोजित होने वाले अपने 66वें दीक्षांत समारोह में भारत की सबसे बड़ी ऐड एजेंसी रेडिफ़्यूज़न के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप गोयल को मानद उपाधि ( Lucknow University will give honorary degree to Dr Sandeep Goyal) से सम्मानित करेगा. यह जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय डॉ. गोयल विज्ञापन और मीडिया उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि डॉ. गोयल (Rediffusion Managing Director Dr Sandeep Goyal) विज्ञापन के लिए कई वैश्विक पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं. जिसमें कान्स एडवरटाइजिंग फेस्टिवल में मान्यता भी शामिल है. 2002 में, डॉ. गोयल ने ग्लोबल एमी अवार्ड्स की जूरी में पहले भारतीय के रूप में इतिहास रचा था. डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ. गोयल को 2018 से 2021 तक स्नैपचैट इंक इंडिया में अध्यक्ष का पद पर रहे हैं. उनका योगदान कॉर्पोरेट क्षेत्र से काफी आगे तक फैला हुआ है.

उन्होंने भारतीय सरकारी सेवा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वह पंजाब सीएसआर प्राधिकरण के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में काम कर चुके हैं. उनका वैश्विक प्रभाव नेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविज़न आर्ट्स एंड साइंसेज (एनएटीएएस), न्यूयॉर्क और एमआईपी टीवी (यूएस) जैसे संगठनों में सक्रिय भागीदारी रही है. डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय से स्नातक में गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं. जबकि एफएमएस दिल्ली उन्होंने एमबीए और पीएचडी की डिग्री हासिल की है. डॉ. गोयल ने विज्ञापन और विपणन पर नौ पुस्तकें भी लिखी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details