उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय इन 16 पाठ्यक्रमों में बिना प्रवेश परीक्षा देगा दाखिला - बिना प्रवेश परीक्षा के लखनऊ विश्वविद्यालय में एडमिशन

लखनऊ विश्वविद्यालय सत्र 2020 में अपने 16 पाठ्यक्रमों में बगैर प्रवेश परीक्षा के दाखिला लेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय ने सूचना जारी कर दी है. इन पाठ्यक्रमों में कुछ सेल्फ फाइनेंस कोर्स भी शामिल हैं. देखें पूरी लिस्ट...

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Sep 22, 2020, 1:45 AM IST

लखनऊः लविवि ने बगैर प्रवेश परीक्षा के 16 कोर्सों में दाखिला के लिए सूचना जारी की है. कुछ ऐसे कोर्स हैं, जिनमें सीटों की संख्या कम है. उन कोर्स में कोई भी एंट्रेंस एग्जाम विश्वविद्यालय की तरफ से नहीं होगा, बल्कि इन कोर्स में प्रवेश के लिए स्नातक के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आगे कार्यक्रम जारी किया जाएगा.

विश्वविद्यालय की ओर से परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 10 अक्टूबर से प्रवेश परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर इसका विस्तृत कार्यक्रम भी अपलोड कर दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि एक से अधिक कार्यक्रमों में आवेदन करने वाले आवेदकों द्वारा चुने गए विषयों के किसी भी ओवरलैप को समाप्त करने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं. इसके बाद भी यदि किसी छात्र की ओवरलैपिंग की समस्या हो तो वे uoladmissions2020@gmail.com पर सभी कार्यक्रमों के आवेदन पत्र को स्कैन की गई कॉपी 22 सितंबर तक ईमेल कर सकते हैं.

इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नहीं होगी परीक्षा
आचार्य, एमए (अरब संस्कृति), एमए (अरबी), एमए (रक्षा अध्ययन), एमए (भाषा विज्ञान), एमए (आधुनिक अरबी), एमए (फ़ारसी), एमए(दर्शन), एमए(संस्कृत), एमए(उर्दू), एमए (जनसंख्या अध्ययन), एमएससी (जैव सांख्यकी).

इन सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रमों में भी नहीं होगी प्रवेश परीक्षा
एमए वुमेन स्टडीज और एमएससी मास कॉम इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी.

वहीं लखनऊ विवि ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि विज्ञापन संख्या आर/02/2020 को विभिन्न विभागों में आचार्य एवं सहायक आचार्य के रिक्त पदों का विज्ञापन किया गया था, जिसमें विज्ञापन के क्रम संख्या 32 पर अंकित आचार्य (pure-astronomy) के स्थान पर आचार्य (pure-mathmetics) किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details