लखनऊः लविवि ने बगैर प्रवेश परीक्षा के 16 कोर्सों में दाखिला के लिए सूचना जारी की है. कुछ ऐसे कोर्स हैं, जिनमें सीटों की संख्या कम है. उन कोर्स में कोई भी एंट्रेंस एग्जाम विश्वविद्यालय की तरफ से नहीं होगा, बल्कि इन कोर्स में प्रवेश के लिए स्नातक के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आगे कार्यक्रम जारी किया जाएगा.
विश्वविद्यालय की ओर से परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 10 अक्टूबर से प्रवेश परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर इसका विस्तृत कार्यक्रम भी अपलोड कर दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि एक से अधिक कार्यक्रमों में आवेदन करने वाले आवेदकों द्वारा चुने गए विषयों के किसी भी ओवरलैप को समाप्त करने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं. इसके बाद भी यदि किसी छात्र की ओवरलैपिंग की समस्या हो तो वे uoladmissions2020@gmail.com पर सभी कार्यक्रमों के आवेदन पत्र को स्कैन की गई कॉपी 22 सितंबर तक ईमेल कर सकते हैं.