लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय आगामी सत्र 2021 के लिए संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाएगा. इसके तहत विवि प्रशासन की ओर से अप्रैल माह में बीएड प्रवेश परीक्षा और 15 जुलाई तक अगला सत्र शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. बता दें कि एलयू में सत्र 2020-22 में बीएड प्रवेश में शानदार प्रदर्शन के बाद एक बार फिर से लविवि को बीएड प्रवेश परीक्षा का जिम्मा सौंप दिया गया है.
लविवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के अनुसार बीते साल की तुलना में इस वर्ष टेक्नोलाॅजी और रणनीति को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा ताकि स्टूडेंट्स को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इसी के चलते पिछले साल की तुलना में सीटें बढ़ने और स्टूडेंट्स के अधिक दाखिला लेने की उम्मीद है. हालांकि सबसे पहले संयुक्त प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल बनाकर शासन को भेजा जाएगा, जिस पर मोहर लगते ही बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी.