उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए सत्र 2021 के लिए कब से हो सकती है बीएड प्रवेश परीक्षा

लखनऊ विश्वविद्यालय आगामी सत्र 2021 के लिए संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाएगा. इसके तहत विवि प्रशासन की ओर से अप्रैल माह में बीएड प्रवेश परीक्षा और 15 जुलाई तक अगला सत्र शुरू करने की योजना बनाई जा रही है.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Jan 13, 2021, 1:21 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय आगामी सत्र 2021 के लिए संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाएगा. इसके तहत विवि प्रशासन की ओर से अप्रैल माह में बीएड प्रवेश परीक्षा और 15 जुलाई तक अगला सत्र शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. बता दें कि एलयू में सत्र 2020-22 में बीएड प्रवेश में शानदार प्रदर्शन के बाद एक बार फिर से लविवि को बीएड प्रवेश परीक्षा का जिम्मा सौंप दिया गया है.

लविवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के अनुसार बीते साल की तुलना में इस वर्ष टेक्नोलाॅजी और रणनीति को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा ताकि स्टूडेंट्स को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इसी के चलते पिछले साल की तुलना में सीटें बढ़ने और स्टूडेंट्स के अधिक दाखिला लेने की उम्मीद है. हालांकि सबसे पहले संयुक्त प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल बनाकर शासन को भेजा जाएगा, जिस पर मोहर लगते ही बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी.

60,792 सीटें रह गईं खाली
गौरतलब है कि एलयू की ओर से अगस्त माह में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2020-22 प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो कि 31 दिसंबर को समाप्त हो गई है. गत वर्ष प्रदेश भर के बीएड कॉलेज में 2,44,701 में सिर्फ 1,83,909 सीट ही भर पाई थी, जबकि 60,792 सीटें खाली रह गई है. हालांकि साल 2019 के आंकड़ों के मुताबिक एक लाख से अधिक सीटें खाली रह गई थीं.

यह हो सकता शेड्यूल

  • 15 अप्रैल तक बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित हो जाएंगी.
  • 10 से 15 मई के बीच प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित हो जाएंगे.
  • जून के अंतिम सप्ताह तक काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
  • 15 अथवा 16 जुलाई से बीएड का आगामी सत्र 2021 शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details