उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LU: 180 नियमित और संविदा शिक्षकों की होगी नियुक्तियां, विभागों में हो रही स्क्रीनिंग - लखनऊ खबर

लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 180 नियमित और संविदा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. कोरोना संक्रमण के चलते रुकी प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 24, 2021, 9:31 PM IST

लखनऊः एलयू में शिक्षकों के 180 नियमित और संविदा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. कोरोना संक्रमण के चलते रुकी प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि विभागीय स्तर पर आवेदनों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि संविदा पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. लॉ, आईएमएस, इंजीनियरिंग की स्क्रीनिंग और वैलिडेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है. भूगोल, फार्मास्यूटिकल, केमिस्ट्री और वाणिज्य विभाग की प्रक्रिया भी प्रगति पर है. विज्ञापित नियमित पदों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया भी विभागीय स्तर पर जारी है. बता दें, इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन पहले से लिए जा चुके हैं.

इस प्रक्रिया से की जाएंगी भर्तियां
1. कुलपति द्वारा गठित समिति द्वारा रिक्रूटमेंट के लिए रिजर्वेशन रोस्टर का निर्माण, आवेदनों का आमंत्रण.
2. आवेदनों की स्क्रीनिंग. इस स्क्रीनिंग के लिए विभागों के विभागाध्यक्ष और दो और सदस्यों की स्क्रीनिंग समिति का डीन, रिक्रूटमेंट सेल और कुलपति द्वारा अनुमोदन के बाद गठन.
3. स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख विभागाध्यक्षों को रिक्रूटमेंट पोर्टल पर आवेदनों को पढ़ने व उनकी स्क्रीनिंग करने के लिए आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा. इसकी मदद से हर विभाग की स्क्रीनिंग कमेटी यूजीसी के 2018 रेजोल्यूशन के आधार पर आवेदनों को रिव्यू करेगी.
4. रिक्रूटमेंट पोर्टल पर ऑटोमैटिक दिए हुए स्कोर को स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा रिव्यू किया जाएगा. स्क्रीनिंग कमेटी के पास अधिकार होगा कि वह कम्प्यूटर के स्कोर को संशोधित करें, किंतु ऐसा करने पर उन्हें रिक्रूटमेंट पोर्टल पर ही वजह अंकित करनी होगी और सभी समिति के सदस्यों के हस्ताक्षर सहित एक रिपोर्ट डीन, रिक्रूटमेंट सेल को भी उपलब्ध करानी होगी.
5. स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा दिए गए स्कोर का वैलिडेशन दोबारा संकायाध्यक्ष, डायरेक्टर आईक्यूएसी और रजिस्ट्रार (अथवा उनके नॉमिनी) के एक कमिटी द्वारा पोषित किया जायेगा और यह कमेटी अपनी टिप्पणियों सहित एक रिपोर्ट डीन रिक्रूटमेंट सेल को भेजेगी.
6. कुलपति की अनुमति के पश्चात स्क्रीनिंग के बाद सफल हुए अभ्यर्थियों की एक सूची उनके प्राप्त अंकों के साथ रिक्रूटमेंट पोर्टल पर प्रकाशित की जाएगी.
7. प्राप्त अंकों के विषय में कोई भी क्वेरी स्क्रीनिंग कमेटी , संकाय अध्यक्ष, आइक्यूएसी के निदेशक और रजिस्ट्रर द्वारा सम्मिलित रूप से सुनी जाएगी.
8. विज्ञापित पद पर कितने आवेदकों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा यह निर्णय कुलपति का होगा. ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी. सभी साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर आवेदकों द्वारा रिक्रूटमेंट पोर्टल पर आवेदन के समय दिए गए रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर ही भेजे जाएंगे.
9. शिक्षकों के भर्ती के लिए सिलेक्शन कमेटी की संरचना यूपी स्टेट यूनिवर्सिटी एक्ट 1973 तहत किया जाएगा.
10. साक्षात्कार के बाद हर आवेदक का मूल्यांकन माननीय कुलपति, विभागाध्यक्ष व आमंत्रित एक्सटर्नल एक्सपर्ट द्वारा किया जाएगा.
11. सेलेक्शन कमेटी द्वारा रिकमेंड किए गए नामों की सूची को कार्यकारिणी में अप्रूवल के लिए दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-औपचारिकता निभा रहा नगर निगम, श्मशान घाटों पर अब भी लग रही लंबी लाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details