लखनऊ: लविवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने नए स्नातक स्टूडेंट्स के साथ ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम को संबोधित किया. रविवार को फैकल्टी ऑफ आर्ट्स और लॉ के 1200 से अधिक स्टूडेंट्स को प्रो. राय ने लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा, केरल के राज्यपाल समेत विभिन्न उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां देकर प्रोत्साहित किया.
देशभर में काम कर रहे हैं छात्र
रविवार को ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम के आखिरी दिन स्टूडेंट्स ऑफ वेलफेयर की प्रो. पूनम टंडन ने पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक, खेल समेत अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रेरित किया. उन्होंने फैकल्टी ऑफ लॉ के नए छात्रों को उनके सीनियर और एलएलएम टॉपर वर्तिका द्विवेदी को विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र परिषद में शामिल करने के बारे में जानकारी दी. प्रो टंडन ने कहा कि फैकल्टी ऑफ लॉ का एक शानदार अतीत और शानदार वर्तमान है. इसलिए उन्हें भरोसा है कि नए छात्र इसका एक सुंदर भविष्य सुनिश्चित करेंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. राजीव राठी ने उन पूर्व छात्रों के बारे में बताया जो लविवि से पढ़कर आज देशभर में विभिन्न उच्च पदों पर हैं. उन्होंने छात्रों को देश के सबसे पहले प्रतिष्ठित विधि के सदस्य बनने के लिए बधाई भी दी.