उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LU कुलपति को मिला सम्पूर्णानन्द संस्कृत विवि का अतिरिक्त प्रभार - lucknow latest news

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

एलयू कुलपति.
एलयू कुलपति.

By

Published : May 20, 2021, 7:22 PM IST

लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. प्रो. आलोक कुमार राय को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. यह आदेश बुधवार को राजभवन से जारी किया गया.

पढ़ें:यूपी के सभी निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी पर लगी रोक

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के वर्तमान कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल का कार्यकाल 23 मई को समाप्त हो रहा है. इसके अतिरिक्त राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर के नियमित कुलपति की नियुक्ति में कुछ समय लगने के कारण वर्तमान कुलपति प्रो. सुरेन्द्र दुबे का कार्यकाल नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक अथवा अग्रिम आदेशों तक, जो भी पहले हो, विस्तारित किया है. कुलपति प्रो. सुरेन्द्र दुबे का कार्यकाल 21 मई 2021 को समाप्त हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details