लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत सत्र 2023 24 की स्नातक एवं स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 30 जून को शुरू होगी. जो छह जुलाई तक आयोजित की जाएगी. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव ने इस संबंध में जानकारी दी है.
प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 26 जून को जारी होंगे. अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से अपना लॉगिन आईडी डाल कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकता है. प्रवेश परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्र लखनऊ में ही बनाए जाएंगे. साथ ही प्रवेश परीक्षा पर केंद्र का नाम एवं जरूरी दिशानिर्देश लिखे गए हैं जिन अभ्यर्थियों को ध्यान से पढ़ना होगा. लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जून को समाप्त हो रही है.
यह भी पढ़ें : Age of Consent for Sex : सहमति से बने रोमांटिक संबंध को क्यों बनाएं अपराध ?