लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय में एक बार फिर से शिक्षकों का मुद्दा फिर से गरम हो गया है. विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा सहित कई मांगों को लेकर शिक्षक संघ एक बार फिर से आंदोलन कर सकते हैं. इन्हीं मुद्दों पर मंथन के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (लूटा) की आम सभा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में होगी. यह फैसला संगठन की सम्पन्न कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया.
लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षकों की बैठक. 65 वर्ष सेवानिवृत्त आयु के लिए सीएम से मिलेगा संघ
शिक्षकों की सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर संगठन पदाधिकारी मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री से जल्द मिलेंगे. लूटा के उपाध्यक्ष डॉ. अरशद जाफरी के कई वर्ष से लटके हुए प्रमोशन के मामले को लेकर कार्यकारिणी कोई फैसला नहीं ले पाई. लूटा का चुनाव इसी वर्ष अप्रैल में हुआ था. इस तरह करीब पांच माह बीत जाने के बाद संगठन की कार्यकारिणी की पहली बैठक हुई है. अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष डॉ. आरबी सिंह मून ने की. बैठक में महामंत्री आनित्य गौरव, उपाध्यक्ष डॉ. अरशद जाफरी व डॉ. राम मिलन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. पदाधिकारियों ने शिक्षकों के प्रमोशन, मकान आवंटन, सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष करने, पांच पीएचडी इंक्रीमेंट और ग्रेच्युटी जैसे शिक्षकों के मुद्दे पर गहन मंथन किया. इस दौरान अक्टूबर में प्रस्तावित आम सभा की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया.
यह भी पढ़ें : लखनऊ के डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों ने कुलसचिव कार्यालय का किया घेराव, दिया धरना
लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने प्रोफेसर आरबी सिंह मून, महामंत्री पद पर अनित्य गौरव जीते