लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को पत्र लिखा. शिक्षक संघ ने पत्र में लिखा है कि विश्व विद्यालय की डिस्पेंसरी में उचित व्यवस्था न होने के चलते शिक्षकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. शिक्षक संघ की मांग है कि डिस्पेंसरी में होने वाली असुविधाओं को जल्द ही सुधारा जाए ताकि किसी भी शिक्षक को परेशानी न उठानी पड़े.
शिक्षक संघ का आरोप
लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विनीत कुमार वर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय की डिस्पेंसरी का सालाना बजट 50 लाख के ऊपर है. इसके बावजूद मेन कैंपस में डॉक्टर तैनात नहीं है. यहां पर किसी भी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. डॉक्टर के अभाव में विश्वविद्यालय की डिस्पेंसरी में तैनात स्टाफ सार्थक नहीं है. वर्तमान में कोरोना महामारी का संक्रमण चारों तरफ फैला हुआ है. जिससे लखनऊ विश्वविद्यालय भी अछूता नहीं है.