उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने कुलपति को लिखा पत्र

By

Published : Apr 20, 2021, 10:29 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को पत्र लिखा. शिक्षक संघ की मांग है कि डिस्पेंसरी में होने वाली असुविधाओं को जल्द से जल्द सुधारा जाए ताकि किसी भी शिक्षक को परेशानी न उठानी पड़े.

लखनऊ विश्वविद्यालय.
लखनऊ विश्वविद्यालय.

लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को पत्र लिखा. शिक्षक संघ ने पत्र में लिखा है कि विश्व विद्यालय की डिस्पेंसरी में उचित व्यवस्था न होने के चलते शिक्षकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. शिक्षक संघ की मांग है कि डिस्पेंसरी में होने वाली असुविधाओं को जल्द ही सुधारा जाए ताकि किसी भी शिक्षक को परेशानी न उठानी पड़े.

पत्र.

शिक्षक संघ का आरोप
लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विनीत कुमार वर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय की डिस्पेंसरी का सालाना बजट 50 लाख के ऊपर है. इसके बावजूद मेन कैंपस में डॉक्टर तैनात नहीं है. यहां पर किसी भी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. डॉक्टर के अभाव में विश्वविद्यालय की डिस्पेंसरी में तैनात स्टाफ सार्थक नहीं है. वर्तमान में कोरोना महामारी का संक्रमण चारों तरफ फैला हुआ है. जिससे लखनऊ विश्वविद्यालय भी अछूता नहीं है.

शिक्षक संघ की मांगें

  • लखनऊ विश्वविद्यालय की डिस्पेंसरी में अन्य दवाओं के साथ कोरोना से संबंधित दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करवाया जाए.
  • पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता डिस्पेंसरी में हमेशा रहे ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में इनका उपयोग जरूरतमंद के लिए किया जा सके.
  • N95 मास्क एवं पीपीई किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए.
  • एंबुलेंस की उपलब्धता कोरोना मरीजों के लिए आवश्यकता पर सुनिश्चित करवाई जाए.
  • ऐसी महामारी के समय डिस्पेंसरी में नियुक्त डॉक्टर और स्टाफ की शिफ्ट वाइज ड्यूटी सुनिश्चित करवाई जाए. ताकि आवश्यकता पड़ने पर वह मरीज देख कर दवाओं और ऑक्सीजन आदि का वितरण कर सके.


इसे भी पढे़ं-पंचायत चुनाव: 29 अप्रैल को 39 बूथों पर होगा पुनर्मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details