उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LU के शिक्षकों ने दी नसीहत, संक्रमण काल में परीक्षा कराने से पहले एक बार सोच लें

लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से बुधवार को उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें कोरोना संक्रमण के दौर में शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है.

Lucknow University
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Mar 31, 2021, 10:48 PM IST

लखनऊ:कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की कार्यकारिणी की आकस्मिक बैठक बुधवार को आयोजित की गई. बैठक में शिक्षकों और छात्र -छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ज्ञापन तैयार किया गया. संगठन की ओर से अध्यक्ष डॉक्टर विनीत वर्मा और महामंत्री डॉ. राजेंद्र कुमार वर्मा ने उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को ज्ञापन सौंपकर इस दिशा में कदम उठाने की मांग की है. संगठन ने साफ किया है कि बिगड़ते हालातों में लखनऊ विश्वविद्यालय समेत दूसरे शिक्षण संस्थानों में सेमेस्टर परीक्षा शुरू करने से पहले एक बार फिर विचार कर लेना चाहिए.

संगठन की ओर से यह मांगे उठाई गई

  • संक्रमण की इस स्थिति में प्रदेश के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थान में ऑफलाइन मोड पर कक्षाएं संचालित करना उचित प्रतीत नहीं होगा. अतः 31 मार्च तक की गई व्यवस्था को आगे भी जारी रखा जाए. ऑनलाइन मोड पर ही कक्षाएं संचालित करवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें.
  • महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय में तथा अन्य शिक्षण संस्थाओं में होने वाली परीक्षाओं के संबंध में पुनर्विचार कर इस संबंध में उचित निर्णय लेना चाहिए.
  • लखनऊ विश्वविद्यालय में तथा अन्य शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत शिक्षकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर संस्था में ही कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की व्यवस्था की जाए.
  • सभी शिक्षण संस्थाओं में कोविड-19 की महामारी की रोकथाम के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करवाने के लिए आदेश जारी किए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details