लखनऊ:लखनऊ यूनिवर्सिटी में 7 दिसंबर से शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र में कैंपस में सभी स्टूडेंट्स को आई कार्ड लेकर आना होगा. अगर आई कार्ड नहीं है तो फीस की रसीद दिखाना पड़ेगा. साथ ही छात्रों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. शुक्रवार को प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार ने विश्वविद्यालय परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह आदेश जारी किए हैं.
लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों को इन बातों का रखना होगा ध्यान - प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार
लखनऊ यूनिवर्सिटी में 7 दिसंबर से शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र में छात्रों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. छात्रों को सरकार की तरफ से लागू कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा.
दरअसल, लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक की कक्षाएं 7 दिसंबर से शुरू होने जा रही हैं, जिसको लेकर विवि प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स किसी भी बाहरी व्यक्ति को लेकर नहीं आ सकेंगे. यदि बिना किसी कारण के कोई भी कैंपस में घूमते पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं कोविड-19 की गाइडलाइन का सभी छात्र- छात्राओं को पालन करने के लिए कहा गया है.
यह हैं यूनिवर्सिटी के निर्देश
- बाहरी व्यक्ति का प्रवेश व रैगिंग प्रतिबंधित है.
- छात्र-छात्राएं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.
- वाहन निर्धारित स्टैंड पर ही खड़े करें.
- कैंपस या उसके आसपास तंबाकू, पान मसाला आदि का प्रयोग एवं बिक्री प्रतिबंधित है.
- किसी भी प्रकार के आग्नेयास्त्र लेकर आना प्रतिबंधित है.