उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow University: छात्र कर सकेंगे लाइब्रेरी से लेकर लैब तक में इंटर्नशिप, इस स्कीम का मिलेगा फायदा

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने अपने छात्रों के लिए एक विशेष इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू करने का फैसला लिया है. जिसमें छात्रों को विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी, लैब से लेकर विभिन्न विभागों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : May 30, 2021, 9:35 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने अपने छात्रों के लिए एक विशेष इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू करने का फैसला लिया है. इन छात्रों को अब लखनऊ विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी, लैब से लेकर विभिन्न विभागों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. विश्वविद्यालय की ओर से उनके लिए विशेष इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि कई ऐसे छात्र हैं जिन्हें सरकार से स्कॉलरशिप मिलती है. ऐसे में उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत नहीं है और वह एक अनुभव के लिए विश्वविद्यालय के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं. ऐसे छात्रों को विभिन्न विभागों में काम करने का मौका दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि नए शैक्षिक सत्र से इसके लिए आवेदन लिए जाएंगे.

छात्र कर सकेंगे लाइब्रेरी से लेकर लैब तक में इंटर्नशिप
'ओन अ चाइल्ड' कार्यक्रम की शुरुआत

विश्वविद्यालय के जरूरतमंद होनहार छात्रों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए यहां 'ओन अ चाइल्ड' कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत विश्वविद्यालय की इच्छुक शिक्षक, कर्मचारी और पूर्व छात्र मौजूदा छात्रों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई है. अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि बीते दिनों विश्वविद्यालय की एक वरिष्ठ शिक्षिका ने अपने पिता और ससुर के नाम पर छात्रों के लिए स्कॉलरशिप शुरू की है. इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए यह पहल की जा रही है.


इसे भी पढ़ें-कस्तूरबा विद्यालय में लगा रहा ताला, शिक्षण सामग्री के नाम खर्च हो गए 37 लाख

कर्म योगी योजना की सूची अगले हफ्ते

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से बीते दिनों छात्रों के लिए कर्म योगी योजना की शुरुआत की गई थी. इसके तहत छात्र को विश्वविद्यालय में काम करने और उसके बदले भुगतान किए जाने की व्यवस्था की गई. प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि इसके लिए करीब 500 आवेदन आए थे. पहले चरण में करीब 50 छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में कार्य करने के लिए चुना जा रहा है. इनकी सूची अगले सप्ताह जारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details