उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लविवि के छात्रों ने शुरू किया कोविड हेल्प डेस्क, उपलब्ध करा रहे ऑक्सीजन-दवाएं

लखनऊ विश्वविद्यायलय के छात्रों एवं नवोदित जन कल्याण एवं विकास संस्थान ने कोविड हेल्प डेस्क की शुरूआत की है. ग्रुप के सदस्य व्हाट्सएप के माध्यम से प्रदेश भर में जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन, दवा और दूसरी आवश्यक चीजें उपलब्ध करा रहे हैं.

लविवि के छात्रों ने शुरू किया कोविड हेल्प डेस्क
लविवि के छात्रों ने शुरू किया कोविड हेल्प डेस्क

By

Published : May 9, 2021, 8:31 AM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के कारण ऑक्सीजन और दवा की कमी से जूझ रहे मरीजों की मदद के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक अनूठी पहल की है. छात्रों की ओर से ऑनलाइन कोविड हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है. इसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक ऑक्सीजन, दवा और दूसरी आवश्यक चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं.

प्रदेश भर में 500 से ज्यादा छात्र जुड़े

लखनऊ विश्वविद्यायलय के इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के अमन शाही, यश श्रीवास्तव, विजय कुमार मिश्रा, अकांक्षा पांडेय और नवोदित जन कल्याण एवं विकास संस्थान ने मिलकर एक व्हाट्सएप ग्रुप 'नवोदित कोविड हेल्प डेस्क' बनाया है. इसमें करीब 500 छात्र-छात्राएं पूरे प्रदेश से जुड़े हैं, जो कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने के साथ ही उन्हें जरूरी चीजों की आपूर्ति भी कर रहे हैं. यश श्रीवास्तव बताते हैं कि उनके दादाजी नन्द किशोर श्रीवास्तव का 9 अप्रैल 2021 को कोरोना की वजह से निधन हो गया था, जिसके बाद यश श्रीवास्तव एवं अमन शाही ने इस अभियान की शुरुआत की.

इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 26,847 नए मामले, 298 मौतें


व्हाट्सएप पर करते हैं संपर्क

विजय मिश्रा ने बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से वे प्रदेश भर में जरूरतमंद लोगों से संपर्क करते हैं. जरूरतमंद को ऑक्सीजन, दवाइयां और अस्पताल संबंधी जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details