लखनऊ : लविवि में शनिवार को विद्यार्थियों ने फीस वापसी की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की. विद्यार्थियों का कहना था कि 'विश्वविद्यालय प्रशासन उनके दाखिला न होने की स्थिति में फीस वापस नहीं दे रहा है.' सुबह कुलपति कार्यालय के बाहर 100 के करीब छात्र इकठ्ठा हुए और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
विद्यार्थियों का आरोप है कि 'स्नातक स्तर पर उनका प्रवेश विश्वविद्यालय में नहीं हुआ है और दो महीने बीतने के बाद भी उन्हें रिफंड की धनराशि वापस नहीं की गयी है.' छात्रों का कहना है कि 'इसको लेकर आगे भी प्रदर्शन का दौर जारी रहेगा.' इस आशय का एक ज्ञापन भी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपा है.
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 'विश्वविद्यालय की तरफ से रिफंड की प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है. अभी तक तीन सौ से ज्यादा छात्रों की फीस वापसी हो चुकी है. कुछ छात्रों की फीस वापसी बाकी है, लेकिन उसकी भी प्रक्रिया जारी है. आगामी सोमवार तक वापस दे दिया जायेगा.'
महीनों हो चुके दाखिला प्रक्रिया बंद हुए :लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के विद्यार्थियों का कहना है कि 'कुछ माह पूर्व दाखिले की प्रक्रिया बंद हो चुकी है. बता दें कि सीयूईटी के तहत केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया में विलम्ब होने के कारण छात्रों ने लखनऊ विश्वविद्यालय समेत अन्य शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश ले लिया, लेकिन जब उनका मनचाहे केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला हो गया तो उन्होंने विश्वविद्यालय को छोड़ दिया. ऐसे में अब उनकी एक सेमेस्टर की फीस विश्वविद्यालय के पास है और उसी की वापसी के लिए छात्र चक्कर काट रहे हैं. जिस पर एनएसयूआई ने छात्रों की फीस वापसी के लिए आंदोलन किया.'
यह भी पढ़ें : UP Board exam 2023: OMR sheet में एक गलती पर कटेगा नंबर, जानिए कैसे भरें सही जवाब