उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने फीस माफी के लिए किया प्रदर्शन, कुलपति को सौंपा ज्ञापन - uttar pradesh news

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार को फीस माफी और विद्यार्थियों को प्रोन्नत किए जाने की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय का घेराव किया, जिसके बाद कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने छात्रों का प्रस्ताव शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है.

lucknow university students demonstrated for fee waiver
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने फीस माफी के लिए किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 6, 2020, 7:18 AM IST

लखनऊ:लॉकडाउन के दौरान पठन-पाठन प्रभावित होने से लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी परेशान हैं. विभिन्न संकाय के छात्र प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर आलोक राय के कक्ष के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि कोरोना की वजह से जब शिक्षण कार्य नहीं हो सके और आर्थिक गतिविधियां भी प्रभावित हुई हैं तो छात्रों से फीस नहीं ली जानी चाहिए.

प्रदर्शन को समाप्त कराने पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड से छात्रों की तीखी नोकझोंक भी हुई. विवाद बढ़ता देख देर शाम कुलपति ने छात्रों से मुलाकात की. छात्रों ने कुलपति को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें वार्षिक परीक्षाओं को न कराए जाने और सभी विद्यार्थियों की फीस माफ करने का प्रस्ताव शामिल है. कुलपति ने छात्रों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details